राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष ने बुनकरों को किया सम्मानित
- स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन
- हस्तशिल्प प्रोत्साहन एवं विकास के लिए हरसंभव प्रयास जारी-शर्मा
जोधपुर,जस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष(केबिनेट मंत्री) बृज किशोर शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार खादी एवं ग्रामोद्योग से संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों के विकास एवं व्यापक विस्तार के जरिये हस्तशिल्पियों और बुनकरों के प्रोत्साहन एवं उन्हें खुशहाल बनाने के हरसंभव प्रयासों में जुटी हुई है। शर्मा ने यह बात रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय बुनकर दिवस पर हथकरघा बुनकरों की हस्तशिल्प कला ख़ासकर दरी निर्माण के लिए देश-दुनिया में मशहूर सालावास(जोधपुर)में आदर्श कलस्टर विकास समिति सालावास एवं दी संस्कृति फाउण्डेशन जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।
बोर्ड अध्यक्ष एवं अतिथियों ने अन्तर्राष्ट्रीय बुनकर दिवस पर स्थानीय बुनकरों द्वारा निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसकी प्रशंसा की। उन्होंने दरी एवं अन्य सामग्री निर्माण करने वाली महिलाओं से भी बातचीत की और इस हुनर के विकास एवं विस्तार के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
चरखा भेंट कर किया सम्मान
बोर्ड अध्यक्ष शर्मा ने अन्तर्राष्ट्रीय बुनकर दिवस समारोह में प्रमुख बुनकरों को चरखा भेंट कर सम्मानित किया। आयोजकों की ओर से सभी अतिथियों का शाल-साफों से स्वागत अभिनंदन किया गया तथा स्मृति चिह्न के रूप में चरखे की प्रतिकृति भेंट की गई।
समारोह को संबोधित करते हुए खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा ने सभी को बुनकर दिवस की बधाई दी तथा हस्तशिल्प के जरिये जोधपुर का नाम विश्वस्तर पर रोशन करने के लिए क्षेत्र के बुनकरों तथा उनके उत्थान में जुटी संस्थाओं की सराहना की।
समस्या समाधान का हरसंभव प्रयास होगा
उन्होंने क्षेत्र के बुनकरों एवं संस्थाओं द्वारा की गई मांग एवं समस्याओं के बारे में आदर्श कलस्टर विकास समिति के अध्यक्ष मालाराम मुण्डेल से कहा कि इन सभी बिन्दुओं पर विस्तार से रिपोर्ट तैयार कर भिजवाएं ताकि बोर्ड द्वारा इनके त्वरित निराकरण के लिए ठोस प्रयास अमल में लाए जा सकें। शर्मा ने कहा कि खादी,ग्रामोद्योग तथा बुनकरों आदि से संबंधित तमाम समस्याओं का समाधान करने की दिशा में बोर्ड एवं सरकार पूरे मन से प्रयास करेगी।
जागरुक रहकर आगे बढ़ें
समारोह में राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर ने सरकार द्वारा आर्टिजन्स के लिए संचालित गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि प्रदेश में दो से ढाई हजार चॉक वितरित किए जाने की योजना है। उन्होंने हस्तिशिल्पियों से जागरुक रहने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
बुनकरों को हरसंभव सहयोग
विजयलक्ष्मी पटेल, सत्यनारायण, एसडी व्यास, दी संस्कृति फाउण्डेशन की अध्यक्ष अनिता मेहता एवं सचिव आदि ने हस्तशिल्पियों ख़ासकर बुनकरों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि सरकार एवं संस्थाओं द्वारा इस दिशा में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। सभी वक्ताओं ने हस्तशिल्पियों की मेहनत और लगातार किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन्हीं की वजह से क्षेत्र का नाम विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त कर रहा है।
इग्नू देगा बुनकर उत्थान में सहयोग
आरंभ में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जोधपुर क्षेत्रीय निदेशक डॉ.अजयवर्द्धन आचार्य ने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए सालावास गांव के बुनकरों के बहुआयामी उत्थान तथा इनके द्वारा उत्पादित हस्तशिल्प सामग्री के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विपणन में सहयोग के लिए विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के बुनकरों एवं हस्तशिल्प पर केन्द्र द्वारा डिजीटल बुक जारी की जाएगी।
खादी ग्रामोद्योग के संभागीय अधिकारी मुकेश कल्ला ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी संस्थाओं आदि द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादन बढ़ाने,इनके विपणन के लिए कारगर प्रबन्धों,बुनकरों एवं सभी प्रकार के हस्तशिल्पियों के उत्थान के लिए संचालित येाजनाओं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
समारोह आयोजक एवं समिति के अध्यक्ष मालाराम मुण्डेल ने बुनकरों तथा हस्तशिल्प जगत के विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए और कहा कि इस दिशा में योजनाबद्ध रूप से सामूहिक एवं सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है।
समारोह में नेमाराम नारायणिया, करणसिंह गहलोत,गजेन्द्रसिंह,उद्योग प्रसार अधिकारी जीताराम चौधरी, इन्द्राराम प्रजापत सहित प्रमुख हस्तशिल्पी,उद्यमी, बुनकर एवं ग्रामीण उपस्थित थे। समारोह स्थल पर भंवरा राम देवासी का स्थानीय हस्तशिल्पियों के उत्पादों से सुसज्जित ऊँट आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इसे स्थानीय हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित श्रृंगार सामग्री से आकर्षक स्वरूप दिया गया था। समारोह का संचालन जूही गहलोत ने किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-