राजस्थान हाईकोर्ट 73 साल का हुआ
जोधपुर, राजस्थान उच्च न्यायालय सोमवार को 73 वर्ष का हो गया। 29 अगस्त 1949 को जोधपुर में इसका उद्घाटन किया गया था। उस समय चीफ जस्टिस के अलावा 11 जज थे। अब इसमें जज के पचास पद स्वीकृत है, लेकिन बड़ी संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं। तब से लेकर अब तक राजस्थान हाईकोर्ट ने काफी लंबा सफर तय कर लिया है।
मुख्यपीठ नए भवन में पहुंची
हाईकोर्ट की मुख्य पीठ पुराने से नए भवन में पहुंच गई, लेकिन मुकदमों की संख्या कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। हाईकोर्ट में आज की तारीख में 6 लाख 11 हजार 154 मामले लंबित चल रहे हैं।
30 मई 1949 को ग्रेटर राजस्थान की स्थापना हुई। उस समय जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, उदयपुर व अलवर स्टेट में हाईकोर्ट संचालित हो रहे थे। 29 अगस्त 1949 को राजस्थान हाईकोर्ट ऑर्डिनेंस पास हुआ और जोधपुर में हाईकोर्ट का उद्घाटन किया गया था। मुख्य पीठ जोधपुर में रखी गई। जयपुर, उदयपुर, कोटा व बीकानेर में इसकी बेंच स्थापित की गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews