बागेश्वर में बारिश ने मचाई तबाही, जनहानि की सूचना नही
- मंडलसेरा में कुंती नाला उफान पर
- रातभर लोग रहे दहशत में
- कई स्थानों पर जलभराव लोग परेशान
- कपकोट में भी बारिश ने कहर बरपाया
- जिला अस्पताल के वार्ड में भरा पानी
- मरीजों को किया दूसरे वार्ड में शिफ्ट
बागेश्वर,बागेश्वर में बारिश ने मचाई तबाही, जनहानि की सूचना नही।उत्तराखण्ड के कई हिस्सों में बुधवार देर शाम से शुरू हुई बारिश ने खूब तबाही मचाई।जहां एक ओर सोमेश्वर में बादल फटने से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया, वहीं दूसरी ओर बागेश्वर के मंडलसेरा में कुंती नाला उफान पर आ गया। नाले के उफान में आने से रातभर लोग दहशत में रहे। मंडलसेरा के साथ ही कई स्थानों पर जलभराव हो गया। मंडलसेरा में कई घरों में पानी और मलबा घुस गया, जिससे लोग परेशान है। लोगों में भय व्याप्त हो गया।
यह भी पढ़ें – हीट वेव के मद्देनजर स्कूलों का समय परिवर्तन
इधर सोमेश्वर में बादल फटने की सूचना पर आज एसएसपी देवेन्द्र पींचा चनौदा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने थानाधिकारी कश्मीर सिंह व पुलिस बल को दिशा- निर्देश दिए। फिलहाल जेसीबी द्वारा मलवा हटाकर सड़क खुलवाने का कार्य चल रहा है। मलवे में दबे वाहनों को निकाला जा रहा है। यातायात पूर्ण रुप से बाधित है। किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
कपकोट में भी बारिश ने कहर बरपाया यहां सड़क पर खड़ी बीआरओ की पोकलेन बहकर गधेरे में जा गिरी। बागेश्वर के जिला अस्पताल के वार्ड में पानी भर गया। मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा। देर रात को बागेश्वर,कपकोट सहित कई स्थानों पर बिजली गुल हो गई। बिजली न होने से कपकोट सीएचसी में एक्स-रे भी नहीं हो पा रहे हैं। ठाकुरद्वारा में नाले के उफान पर आने से सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। सड़कों पर मलबा आ गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews