शहर में थमी बारिश सूर्यदेव ने नहीं दिए दर्शन,भराव वाले स्थानों पर पानी कम होने लगा

  • नदी में बहे युवक का शव 15 घंटे बाद मिला
  • कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द

जोधपुर,शहर में थमी बारिश सूर्यदेव ने नहीं दिए दर्शन,भराव वाले स्थानों पर पानी कम होने लगा। शहर में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश अब थम गई है। बुधवार सुबह तक रिमझिम फुहारों का दौर जारी रहा। उसके बाद वह भी बंद हो गया। बारिश रुकने से अब कई स्थानों पर जमा हुआ पानी भी धीरे-धीरे कम होने लग गया है। हालांकि आज दिनभर धूप नहीं निकली। बारिश रुकने के बाद अब शहर में तबाही के निशान साफ नजर आ रहे हैं। दो दिन की छुट्टियों के बाद आज से फिर स्कूल खुल गए।

यह भी पढ़ें – वेंटिलेटर हटाकर घर में घुसे चोर, नगदी जेवर ले गए

बुधवार को सुबह रिमझिम बरसात होने की वजह से शहर के मुख्य मार्गों व चौराहों पर पानी भराव की उतनी समस्या नहीं हुई जितनी पिछले दो दिन से थी। मौसम विभाग के अनुसार अब जोधपुर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बुधवार को दोपहर तक मौसम साफ हो गया।इधर शहर में पिछले कई दिनों तक हुई बारिश के कारण दो दिन से बंद स्कूल आज फिर खुल गए।

नदी में बहे युवक का शव 15 घंटे बाद मिला
इधर लूणी नदी के तेज बहाव में बहे भागचंद का शव बुधवार को ढूंढ़ लिया गया है। पिछले 15 घंटे से उसे ढूंढऩे के लिए पुलिस,प्रशासन,गोता खोर व ग्रामीण प्रयास कर रहे थे। उसे ढूंढऩे के लिए ड्रोन की भी मदद ली गई थी। बुधवार को भागचंद का शव लूणी नदी की झाडिय़ों में फंसा हुआ मिला। जिसे बाहर निकाल मोर्चरी में पहुंचाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश के बाद लूणी नदी में पानी आया था। लूणी नदी के बीच पडऩे वाले रास्तों के ऊपर से पानी का तेज बहाव हो रहा था।

यह भी पढ़ें – प्रभारी सचिव ने नगर निगम का किया औचक निरीक्षण

मंगलवार को कांकाणी से खाराबेरा जाने वाले मार्ग की रपट के ऊपर से पानी बह रहा था। भागचंद नाम का युवक उस रपट को पार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन तेज बहाव में वह बह गया। भागचंद के नदी में बह जाने की सूचना के बाद एसीपी नरेंद्र सिंह देवड़ा सहित पुलिस जाप्ता व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई थी। नदी में बहाव तेज होने से उसे ढूंढने के लिए ड्रोन का भी सहारा लिया गया था लेकिन उसका कोई पता नहीं चला था। इसके बाद बुधवार सुबह चले रेस्क्यू ऑपरेशन में घटना स्थल से आधा किलोमीटर की दूरी में उसका शव मिला।