Doordrishti News Logo

रेलवे ने 2025 में 43 हजार स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को दी बड़ी राहत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रेलवे ने 2025 में 43 हजार स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को दी बड़ी राहत। भारतीय रेलवे ने वर्ष 2025 में विभिन्न त्योहारों व व्यस्त यात्रा अवधियों के दौरान 43 हजार से अधिक विशेष रेलगाड़ियों का संचालन कर लाखों यात्रियों की यात्रा को सुगम,सुरक्षित और आरामदायक बनाया। रेलवे की यह पहल यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने,कुशल भीड़ प्रबंधन तथा निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करने की रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

सर्दियों व कोहरे में सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल संचालन पर जोर

रेलवे द्वारा 13 जनवरी से 28 फरवरी 2025 के बीच महाकुंभ के लिए 17,340 विशेष ट्रेनें चलाई गईं। होली 2025 के दौरान 1 मार्च से 22 मार्च तक 1,144 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुना रहा। ग्रीष्मकालीन यात्रा सत्र (1 अप्रैल से 30 जून 2025) में 12,417 समर स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। वहीं छठ पूजा 2025 के लिए 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 12,383 विशेष रेल यात्राएँ संचालित की गईं। इन व्यवस्थाओं की मजबूत नींव 2024 में रखी गई थी, जब आस्था विशेष,होली,समर स्पेशल और छठ पूजा के लिए हजारों विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया।