रेलवे को सुनियोजित व्यवस्थाओं से भीड़ प्रबंधन में मिली सफलता

  • रामदेवरा मेला संपन्न,रेलयात्री खुश
  • जातरुओं के लिए जुटाई उच्च स्तरीय यात्री सुविधाएं
  • रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन से लाखों जातरुओं को मिली सुविधा
  • वरिष्ठ अधिकारियों ने की निरन्तर मोनिटरिंग

जोधपुर(डीडीन्यूज),रेलवे को सुनियोजित व्यवस्थाओं से भीड़ प्रबंधन में मिली सफलता।रामदेवरा मेला-2025 के दौरान कुशल भीड़ प्रबंधन और जातरुओं के लिए जुटाई गई उच्च स्तरीय यात्री सुविधाओं से रेलवे ने सेवा का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। रामदेवरा मेला की सफल समाप्ति के बाद यात्रियों ने रेलवे द्वारा की सुगम व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआर एम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि प्रसिद्ध रामदेवरा मेला प्रारंभ होने से पूर्व ही रेल प्रशासन द्वारा जातरुओं की सुविधाओं के लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया था जिससे न सिर्फ जातरुओं को प्रत्येक जरूरी सुविधाएं समय पर मिलीं बल्कि ट्रेनों तथा स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए किए गए प्रयासों में भी कामयाबी मिली। उन्होंने बताया कि जोधपुर व रामदेवरा स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्यों के प्रगति पर होने के बावजूद मेले में जातरुओं को हर संभव सुविधाएं जुटाने का सफल प्रयास किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध रामदेवरा मेले के दौरान रेल प्रशासन की ओर से जातरुओं के सुगम आवागमन के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन,पर्याप्त टिकट खिड़कियों की उपलब्धता, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के मार्गदर्शन हेतु यात्री मित्रों की तैनाती,नियमित सफाई व्यवस्था सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ, जीआरपी स्टाफ और स्काउट्स कैडेट्स की पर्याप्त तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं और उच्च गुणवत्ता वाली खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता से आने वाले लाखों यात्रियों को सुविधा मिली।

उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने जहां जातरुओं के रामदेवरा की यात्रा सुगम बनाने के लिए मेला अवधि के दौरान साबरमती,भगत की कोठी,जोधपुर, श्रीगंगानगर व लालगढ़ इत्यादि स्टेशनों से रामदेवरा, पोकरण व आशापुरा गोमट स्टेशनों के बीच आवश्यकता अनुरूप रामदेवरा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया वहीं मंडल प्रशासन ने उचित भीड़ प्रबंधन व अन्य व्यवस्थाओं से इतने बड़े मेले को सफल बनाकर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा की गई इन सुगम और सुविधाजनक व्यवस्थाओं से यात्री खुश व संतुष्ट नजर आए जिससे बाबा रामदेवरा मेले की उनकी यात्रा सफल रही।

आईएफडब्ल्यूजे का 131वां राष्ट्रीय अधिवेशन 11 से जोधपुर में

सुनियोजित योजना से मिली सफलता
इस बार यात्रियों की अतिरिक्त संख्या की आवाजाही को देखते हुए मंडल प्रशासन द्वारा सभी वरिष्ठ अधिकारियों को रामदेवरा मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन पर विशेष निगरानी रखने हेतु निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश किए गए थे जिन्होंने समय-समय पर रामदेवरा और जोधपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सेवाओं का जायजा लिया। इसके अलावा यात्री विश्राम स्थल,उचित शौचालय-स्नानघर व अन्य वैकल्पिक सुविधा उपलब्धता से यात्रियों को बेहतरीन सुविधा मिली और साथ ही ट्रेनों के आवागमन की नियमित उद्घोषणा से रेलवे को क्राउड मैनेजमेंट में रेल प्रशासन को सफलता मिली वहीं जातरुओं को घर लौटने के लिए सही ट्रेन में बैठने की सुविधा हुई।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026