निजीकरण का विरोध व पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन

 

जोधपुर, नार्थ वेस्टन रेलवे एंप्लाइज यूनियन द्वारा गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यूनियन कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। मंडल सचिव मनोज परिहार ने बताया कि रेलवे द्वारा निजी करण को लेकर जो केंद्र सरकार प्रयास कर रही है उसका हम विरोध करते हैं तथा भविष्य में पेंशन संबंधी जो नियम लागू किए हैं उसको हटाकर पुरानी पेंशन लागू की जाए तथा केंद्र सरकार द्वारा रेलवे का निगमीकरण वाणिज्य करण किया जा रहा है उसका हम घोर विरोध कर रहे हैं, उसको रोका जाए। तेजस गाड़ियों का किराया 3 गुना बढ़ा देने से गाड़ियां खाली चल रही हैं। कोविड-19 का असर पूरे देश मे है,ऐसे में रेल कर्मचारी,राज्य कर्मचारी, मेडिकल कर्मचारी और सफाई कर्मचारी को पता ही नही कोविड होता क्या है। ऐसे में भी वे सब जुटे हुए हैं,दिन रात मेहनत करके देश को आगे बढाने का योगदान दे रहे हैं। देश में यदि निजीकरण होता है तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में युवाओं को रोजगार नही मिलेगा इससे देश की शांति पर असर पड़ेगा। शिक्षित युवा कलम छोड़कर हथियार उठाने को मजबूर हो जाएगा, उन्होंने सरकार से मांग की कि निजीकरण इस देश के हिट में नही है,इसको तुरन्त रोका जाए। ऐसा नही किया गया तो देश में बड़ा आंदोलन होगा जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *