रेलमंत्री ने जैसलमेर-दिल्ली (शकूर बस्ती) नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  • केंद्रीय संस्कृत व पर्यटन मंत्री भी थे साथ
  • नई ट्रेन को स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस के नाम से संचालित करने की रेलमंत्री वैष्णव की घोषणा

जैसलमेर/जोधपुर (दूरदृष्टीन्यूज),रेलमंत्री ने जैसलमेर-दिल्ली (शकूर बस्ती) नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। रेल,सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव व संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को जैसलमेर स्टेशन से नई नई ट्रेन का शुभारंभ किया।

इसे भी पढ़ें – लोकसभा अध्यक्ष शनिवार को संक्षिप्त प्रवास पर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे

इस अवसर पर रेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने जनभावनाओं के अनुरूप इस ट्रेन का नामकरण स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस करने की घोषणा की। इस अवसर पर रेल,सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारतीय रेल उतरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। रेलवे नित प्रतिदिन नए आयाम स्थापित कर रही है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हम भारतीय रेलवे की विकास यात्रा को नई ऊँचाइयों की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में रेल विकास को लेकर अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं जिसमें लगभग 55000 करोड़ रुपए के कार्य प्रगति पर हैं। सीमावर्ती क्षेत्र में रेल नेटवर्क का विस्तार करने के क्रम में अनूपगढ़ से खाजूवाला,बीकानेर,जैसलमेर, बाड़मेर होकर भाभर तक नई लाइन के कार्य हेतु प्रस्ताव विभिन्न चरणों में प्रगति पर हैं। इन लाइनों के निर्माण से आमजन को सुविधा होने के साथ-साथ सेना के रणनीतिक क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधान मंत्री द्वारा रेलवे को पर्याप्त बजट का आवंटन किया जा रहा है,जिसके फलस्वरूप रेल विकास को गति प्राप्त हुई है। 2014 से पूर्व राजस्थान में प्रति वर्ष औसतन मात्र 680 करोड़ रुपए बजट आवंटित होता था जो बढ़कर लगभग 10 हज़ार करोड़ रुपए हो गया है। पोकरण स्टेशन पर रेल सुविधाओं के बारे में कहा कि रामदेवरा-पोकरण वाया भैरव गुफा,कैलाश टेकरी नई रेल लाइन का कार्य पूरा होने पर सभी गाड़ियों का ठहराव इस स्टेशन पर किया जाएगा। अधिकारियों को इस लाइन का कार्य तेज गति से करने के लिए दिशा निर्देश दिए।

केंद्रीय रेल मंत्री ने जन भावनाओं के अनुरूप आज संचालित होने वाली जैसलमेर-दिल्ली (शकूर बस्ती) एक्सप्रेस का नाम आज से ही स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस करने एवं जैसलमेर स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कोचिंग डिपो के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जैसलमेर से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा सके। उन्होंने जैसलमेर स्टेशन के रीडेवलपमेंट के बारे में बताते हुए कहा कि 140 करोड़ रुपये की लागत से इसका स्टेशन का कायाकल्प किया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में लगभग 4000 करोड़ रुपये की लागत के साथ 85 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के मज़बूत होने के कारण 6 जोड़ी वन्दे भारत एवं 1 जोड़ी अमृत भारत सहित अन्य ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है एवं विगत 6 महीने में इस ट्रेन सहित 8 नई ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया गया है।उन्होंने जैसलमेर से जोधपुर तक लाइन के ट्रैक रिन्युअल के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए निर्देशित किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी के लिए खुशी का क्षण है,क्योंकि आज जैसलमेर से दिल्ली शकूर बस्ती के लिए नई रेल सेवा का संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। यह केवल एक रेल सेवा का शुभारम्भ नहीं, बल्कि जैसलमेर के विकास,सुविधा और प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह नई रेल सेवा जैसलमेर के पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी।

कार्यक्रम में उम्मेदा राम बेनीवाल, सांसद,कैलाश चौधरी,पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री,छोटू सिंह,विधायक ने अपने संबोधन में नई रेल सेवा तथा रेल कार्यों के लिए अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अमिताभ,महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में फलौदी विधायक पब्बा राम बिश्नोई,पोकरण विधायक प्रताप पुरी सहित जनप्रतिनिधि तथा सेना, बीएसएफ एवं एयर फ़ोर्स के जवानों तथा स्कूलों के बच्चों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026