रेलवे अस्पताल हुआ वातानुकूलित, चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार

  • पेंशनर्स के लिए अलग एसी वेटिंग रूम की सुविधा
  • अस्पताल के सभी वार्ड हुए वातानुकूल
  • सेवारत कर्मचारियों के लिए नए दवा वितरण काउंटर्स

जोधपुर,रेलवे अस्पताल हुआ वातानुकूलित,चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार। रेलवे अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार का डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को उद्घाटन किया। इसके साथ ही अस्पताल के सभी वार्ड अब वातानुकूलित हो गए हैं।

यह भी पढ़ें – राज्यपाल बागडे ने किया झण्डारोहण

रेलवे अस्पताल अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन ने बताया कि रेल कर्मचारियों,उनके आश्रितों व पेंशनर्स की चिकित्सा सुविधाओं का नवीनी करण व विस्तार किया गया है, जिनका डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर शुभारंभ किया।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में विशेष रूप से रेलवे पेंशनर्स की सुविधा हेतु अलग से वातानुकूलित वेटिंग रूम विकसित किया गया है जिसमें बैठने की उपयुक्त कुर्सियां स्थापित करने के साथ ही दो औषधि वितरण खिड़कियां भी बनाई गई हैं।

डॉ वासुदेवन ने बताया कि इसके अलावा सेवारत कर्मचारियों व महिलाओं के लिए लिए अलग से नए औषधि काउंटर्स बनाए गए हैं, जिनसे औषधि वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। इसके तहत फार्मेसी रूम का एकीकरण कर उसे भी वातानुकूलित किया गया है। इनके अलावा लोकल परचेज और सिक फिट के लिए भी पृथक काउंटर स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को डीआरएम द्वारा अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भी वातानुकूलित सेवा का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा विभिन्न वार्डों में उपचार के लिए भर्ती रेलकर्मियों,पेंशनर्स और उनके आश्रितों से उनकी कुशलक्षेम पूछी।

ये अधिकारी थे साथ
रेलवे अस्पताल में नई सेवाओं के उद्घाटन व अवलोकन के दौरान डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) विनय टाक, सहायक इंजीनियर(मुख्यालय) रोहित पणिया,महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष दीपशिखा सिंह, प्रियंका चौधरी,कंचन चावला, अवंतिका गौतम,नम्रता शुक्ला, शकुंतला पणिया,डॉ मंगला देवी,डॉ प्रदीप टेमानी,डॉ गुलाबसिंह सारण व डॉ विजय चौधरी इत्यादि थे।

यह भी पढ़ें – भारत के भविष्य के लिए प्रधानमंत्री का महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण

आईसीयू में नए टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण
रेलवे अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उपचार के लिए भर्ती रोगियों की सुविधा के लिए वार्ड से लगते अत्याधुनिक नए टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कराया गया है जिसके साथ ही रोगियों के परिजनों के बैठने की लिए अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है।