रेलवे महाप्रबंधक ने किया रेलवे स्टेशन के री डेवलेपमेंट कार्य का निरीक्षण

  • ढांचागत परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निदेश
  • यात्री सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता -सुरक्षित रेल संचालन के लिए गंभीरता से कार्य करें रेलकर्मचारी
  • रेलवे स्टेडियम में हाई मास्ट लाइटों की स्थापना का शिलान्यास
  • नए बहुअनुशासनात्मक मंडल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
  • सेकंड एंट्री गेट से डंपिंग स्टेशन हटने पर जताई प्रसन्नता

जोधपुर,रेलवे महाप्रबंधक ने किया रेलवे स्टेशन के री डेवलेपमेंट कार्य का निरीक्षण। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने जोधपुर मंडल पर चल रही सभी ढांचागत परियोजनाओं को तय मानकों के अनुरूप निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें – टीचर के थप्पड़ मारने से पर्दा फटा, अब फिर टीचर ने मारी थप्पड़

उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारी और कर्मचारी यात्री सुविधा को सर्वोच्च महत्व देते हुए सुरक्षित रेल संचालन की दिशा में आपसी समन्वय बनाए रखते हुए गंभीरता पूर्वक कार्य करें।

शनिवार को एक दिवसीय जोधपुर दौरे पर पहुंचे रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ ने जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जोधपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे मेगा री डवलपमेंट कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया तथा कार्यकारी निर्माण एजेंसी को निर्धारित समयावधि में पूरा करने को कहा।

उन्होंने स्टेशन के मेगा रिडवलेपमेंट के पहले चरण में मुख्य बिल्डिंग को चरणबद्ध तरीके से हटाने के साथ- साथ बनने वाली नई बिल्डिंग के प्रारंभिक ढांचे का अवलोकन कर निर्माण कार्य को गति देने के लिए हर संभव उपाय करने तथा इस दौरान प्रभावित होने वाली यात्री सेवाओं की उचित मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।महाप्रबंधक ने ट्रॉली में बैठकर जोधपुर से राइकाबाग स्टेशनों के बीच सिगनल पॉइंट व संरक्षा मानकों की भी जांच की।

बाद में उन्होंने डीआरएम ऑफिस में डीआरएम पंकज कुमार सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जोधपुर मंडल की रिव्यू बैठक में मंडल पर चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। डीआरएम ने महाप्रबंधक को मंडल पर चल रही गतिविधियों और उपलब्धियों से अवगत कराया।

ये अधिकारी दौरे में थे साथ
महाप्रबंधक के साथ निरीक्षण के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के चीफ इंजीनियर(कंस्ट्रक्शन)सुनील सिंह, डीआरएम पंकज कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, डिप्टी चीफ इंजीनियर अभिमन्यु आर्य,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय)मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संकेत व दूरसंचार अनुपम कुमार,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(कैरेज एंड वैगन) मेजर अमित स्वामी,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नीतीश शर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र जोशी सहित अनेक अधिकारी थे।

डंपिंग स्टेशन का लिया जायजा
महाप्रबंधक अमिताभ ने डीआरएम पंकज कुमार सिंह के साथ रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के पास नगर निगम के डंपिंग स्टेशन की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें जानकारी दी गई कि निगम ने यहां कचरा डालना बंद कर दिया है तब महाप्रबंधक ने प्रसन्नता जताई और इस क्षेत्र में यात्री सुविधाओं में विस्तार की आवश्यकता जताई।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों रेलवे के स्वच्छता अभियान के दौरान विधायक अतुल भंसाली ने सेंकड एंट्री गेट से डंपिंग स्टेशन हटवाने के लिए की जा रही ठोस कार्यवाही के संबंध में डीआरएम को जानकारी दी थी जिसे उन्होंने पूरा कर दिखाया। इससे अब यात्रियों को रातानाडा की ओर से स्टेशन पहुंचने में कोई असुविधा नही होगी।

पार्सल ऑफिस के पास नए ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन
एक दिवसीय दौरे के दौरान रेलवे महाप्रबंधक ने जोधपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय के पास नवनिर्मित बहु अनुशासनात्मक मंडल प्रशिक्षण संस्थान का फीता काटकर उद्घटान किया और इसे सुरक्षित रेल संचालन में जुटे कर्मचारियों को मूलभूत मानकों से अवगत कराने,आवश्यक प्रशिक्षण और कार्यक्षेत्र में अपनाए जाने वाले आधुनिक नवाचारों की जानकारी देने की दृष्टि से उपयोगी बताया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(शक्ति एवं पर्यावरण) जोगेंद्र मीणा और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी ने महाप्रबंधक का स्वागत किया और संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें – फैक्ट्री परिसर में अवैध रूप से बायो डीजल बनाने की आशंका,चार लोगों पर केस दर्ज

रेलवे स्टेडियम में हाई मास्ट लाइटों की स्थापना का शिलान्यास
जोधपुर दौरे के तहत महाप्रबंधक अमिताभ ने रेलवे स्टेडियम में करीब 80 लाख रुपए की लागत से लगने वाली हाई मास्ट लाइटों के कार्य का भूमि पूजन के साथ शिलान्यास भी किया। पंडित अश्विनी ओझा ने विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार से भूमि पूजन करवाया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार,खेलकूद अधिकारी विपिन कुमार,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर जोगेंद्र मीणा,सहायक मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) रोहित पणिया सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।