जोधपुर, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन द्वारा मनाए जा रहे विरोध पखवाडे के तहत मंडल कार्यालय में महामंत्री मुकेश माथुर तथा अध्यक्ष अनिल व्यास के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन किया गया। मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार ने बताया कि रेलवे में हो रहे निरंतर निजीकरण के विरोध में रेल कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर तथा नई पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए मनाए जा रहे विरोध पखवाड़े के तहत आज मीटिंग की गई जिसमें सैकड़ों की तादाद में कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। मण्डल कार्यालय में सभी लोकल शाखाओं तथा मण्डल पदाधिकारियों की इस सभा मेंं सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ विस्तृत चर्चा की गई। मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ मनाये जा रहे पखवाडे में कर्मचारियों को एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा संघर्ष में शामिल होने का आह्वान किया गया।