रेलवे कोर्ट पार्सल घर के पास अस्थाई कार्यालय में शिफ्ट
- जोधपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के कारण दो वर्षों के लिए किया शिफ्ट
- सुनवाई और अन्य कार्य हुए प्रारंभ
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।रेलवे कोर्ट पार्सल घर के पास अस्थाई कार्यालय में शिफ्ट। रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के कारण रेलवे कोर्ट पार्सल घर के पास निर्मित अस्थाई नए कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है। रेलवे और न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को इसका विधिवत शुभारंभ किया गया।
इसे भी पढ़ें – खेत में गड़े नवजात के शव को श्वानों ने बाहर निकाल कर नोंचा
रेलवे मजिस्ट्रेट फ्लाइंग स्क्वायड के सीटीआई शेरसिंह पंवार के अनुसार जोधपुर रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर संचालित अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट (रेलवे) कोर्ट को पार्सल घर रोड पर स्थित और अस्थाई नए कार्यालय में स्थानांतरित कर सुनवाई और न्यायालय संबंधी कार्य प्रारंभ किया गया।
फ्लाइंग स्क्वॉड के सीटीआई राजेश शर्मा के अनुसार बुधवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे)परिणय जोशी की उपस्थिति में आचार्य मोहित दाधीच के सानिध्य में आयोजित पूजन कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर शर्मा,डीआरएम पंकज कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेंद्र चौधरी,सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा,मोबाइल मजिस्ट्रेट दिलीप चौधरी,डिप्टी चीफ इंजीनियर द्वितीय (निर्माण)अभिमन्यु आर्य व अधीक्षण अभियंता(निर्माण) ललित कुमार ने भाग लिया।
इस अवसर पर कोर्ट स्टाफ प्रेम प्रकाश,पृथ्वी मीणा,शिवानी महावर, मनीष काकड़ा,दिनेश,महेंद्र चौधरी, अनिल जोशी,मनोज जोशी,सूरज प्रकाश,नरेंद्र मीणा,अधिवक्ता केडी कल्ला,अरुण व्यास,सुभाष वर्मा, रमेश विश्नोई,इंस्पेक्टर लक्ष्मण गौड़ सहित बड़ी संख्या में न्यायिक, रेलवे,आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ उपस्थित था।
चरणबद्ध तरीके से कार्यालयों की शिफ्टिंग
उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेलवे स्टेशन के मेगा रीडेवलपमेंट कार्य के चलते पुरानी बिल्डिंग में चल रहे विभिन्न कार्यालयों को चरणबद्ध तरीके से अस्थाई तौर पर अन्यत्र शिफ्ट किया जा रहा है जिसके तहत रेलवे कोर्ट कार्यालय को दो वर्षों तक अस्थाई तौर शिफ्ट किया गया है बाद में इसे पुनः रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग में स्थानांतरित किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर चल रहे अधिकांश कार्यालयों को अस्थाई बिल्डिंगों में शिफ्ट कर पुनर्विकास कार्य तेजी से कराया जा रहा है।