रेलवे बैंक ने मेधावी प्रतिभाओं को किया सम्मानित
जोधपुर,रेलवे एम्पलॉईज कोऑपरेटिव बैंकिंग सोसाईटी का पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। रेलवे बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि रेलवे एम्पलॉईज को-ऑपरेटिव बैंकिंग सोसाईटी लिमिटेड जोधपुर का पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में बतौर अध्यक्ष एनडब्ल्यू आरईयू के महामंत्री मुकेश माथुर, मुख्य अतिथि उप रेलवे जोधपुर मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय, उप रेलवे,जोधपुर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी रमेश कुमार शर्मा,एन. डब्ल्यूआरईयू जोधपुर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास,बैंक के चेयरमैन ज्योति प्रकाश माथुर,वाईस चेयरमैन अशोक सिंह द्वारा सरस्वती वन्दना करते हुए दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती आराधना की गई। बैंक की ओर से कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर एवं माला,साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
ये भी पढ़ें- हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग
महामंत्री कॉ.मुकेश माथुर,मण्डल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय,मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास, वरि.मं.कार्मिक अधिकारी रमेश कुमार शर्मा,चेयरमैन ज्योति प्रकाश माथुर,वाईस चेयरमेन अशोक सिंह मेड़तिया,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार,बैंक संचालक मण्डल सदस्य हनुमानदास वैष्णव,मदनलाल गुर्जर, कौशल कुमार, महेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, महेश उपाध्याय, महेन्द्र राज गुर्जर,अंजुमन पठान,मीठालाल मीणा ने कुल 140 मेधावी प्रतिभाओं को उनके द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री,डिग्री में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 1500 रुपये,प्रमाण पत्र,चांदी का 10 ग्राम का मेडल तथा कक्षा बारहवी, दसवीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 1000 रुपये प्रमाण पत्र,चांदी का 10 ग्राम का मेडल देकर सम्मानि किया।
इस अवसर पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एप्लॉईज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने अपने संबोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक का आभार व्यक्त करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। सभी छात्र छात्राओं को पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस बैंक ने सभी मेधावी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करके उनका उत्साहवर्धन किया है। बैंक के निरन्त प्रगति की कामना की।
ये भी पढ़ें- राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने किया निरीक्षण
मण्डल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि इस बैंक द्वारा किया जा रहा प्रत्येक कार्य सराहनीय है। उन्होंने सभी छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जलव भविष्य की कामना की। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एप्लॉईज यूनियन के मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने कहा कि बैंक द्वारा रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार के हितों का पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मैं इस बैंक के उत्तरोत्तर विकास की कामना करता हूँ।
वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि रेल कर्मचारियों द्वारा बैंक का संचालन अपने आप में महत्वपूर्ण कार्य है। इस बैंक के निरन्तर प्रगति की कामना करता हूँ। बैंक के चेयरमैन ज्योति प्रकाश माथुर ने समारोह के सफल आयोजन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी,बैंक के कर्मचारियों व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए बधाईयां दी।
कार्यक्रम में यूनियन पदाधिकारियों, बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews