रेलवे बैंक ने मनाया हर घर तिरंगा महोत्सव
जोधपुर,रेलवे बैंक ने मनाया हर घर तिरंगा महोत्सव। रेलवे एम्पलॉईज को-ऑपरेटिव बैंकिंग सोसाइटी लिमिटेड,जोधपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में रेलवे बैंक द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत बैंक के कर्मचारियों एवं ग्राहकों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को घर लाने और भारत की आजादी को चिन्हित करने के लिए तिरंगे को फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
यह भी पढ़ें – सारथी सखी सावन महोत्सव सीजन 2 का रंगारंग आयोजन
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन कौशल कुमार,वाईस चेयरमैन अशोक सिंह सहित रेलवे के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने इस अभियान में भाग लिया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा रिश्ता औपचारिक एवं संस्थागत रहा है।इस प्रकार सामूहिक रुप से ध्वज को घर लाना न केवल तिरंगे के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव का प्रतीक है बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है।इस अवसर पर यूनियन पदाधिकारी परमानन्द सहित रेलवे के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने हिस्सा लेते हुए तिरंगे को अपने घर पर लहराने की शपथ ली।
हर घर तिरंगा महोत्सव के अवसर पर बैंक के चेयरमैन कौशल कुमार, वाईस चेयरमैन अशोक सिंह बैंक कर्मचारी संजय अरोड़ा,कमल भटनागर,अजय कुमार,अरुणचौधरी, मोहनलाल, संगीता शर्मा, खुश्बू गौड़, रुबी शर्मा सहित बैंक के कर्मचारी मौजूद थे।