जोधपुर, उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल में ड्यूटी में सतर्कता से कार्य करने वाले लोको तथा सहायक लोको पायलट जिन्होंने महिला तथा बच्चे की जान बचाई थी, को मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय द्वारा पुरस्कृत किया गया।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि 6 फरवरी को पाली व केरला के बीच बच्चे को गोद में लेकर एक महिला रेलवे लाइन के बीच में खड़ी थी।

rail workers who work carefully and save the life of a woman and her child are rewarded.jpg
इस महिला व बच्चे को बचाया था।

गाड़ी संख्या 04802 अजमेर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट मुकेश शर्मा तथा सहायक लोको पायलट अनिल कुमार ने महिला तथा बच्चे को ट्रेक की बीच में खड़ी देखकर हाॅर्न बजाकर सचेत करने और हटाने का प्रयास किया।लेकिन महिला को हॉर्न का कोई असर नही हुआ और वह रेलवे ट्रेक से नही हट रही थी।

तब मुकेश शर्मा और अनिल कुमार ने देखा कि महिला अपने बच्चे को लेकर ट्रेक से नही हटी तो रही है तो उसकी जान चली जाएगी। उनकी जान बचाने के लिये उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया। ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाने से महिला को हल्की सी चोट ही लगी, वह ट्रेक के बांई तरफ रेल लाइन के बाहर गिर गई।

लोको पायलट व सहायक द्वारा तत्परता से निर्णय लेकर इमरजेंसी ब्रेक लगाने से महिला व बच्चे की जान बच गई। लोको पायलट मुकेश शर्मा ने महिला को बच्चे सहित गाड़ी में कार्यरत हैड कांस्टेबल प्रकाश के सुपुर्द किया और एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। उन्हने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम, स्टेशन मास्टर पाली मारवाड़ को दिया।

मुकेश शर्मा तथा अनिल कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सतर्कता बरतते हुए कार्य कर महिला तथा उसके बच्चे की जान बचाई। इन दोनों के कार्य के प्रति निष्ठा और सतर्कता बरतते हुए किए कार्य के लिये जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने इन्हें पुरस्कृत करने का निर्णय किया। मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने मंगलवार को मुकेश शर्मा तथा अनिल कुमार को प्रशस्ति पत्र तथा नकद 1100 का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।