अनुरक्षण कार्य से रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाएं रद्द/रीशेड्यूल रहेगी
जोधपुर,अनुरक्षण कार्य से रेल यातायात प्रभावित। मंडल के हनुवत- लूनी रेलखंड के मध्य अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि करण के अनुसार ये रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
यह भी पढ़ें – चार लाख में पाली से दुल्हन लाए, लुटेरी ढाई लाख की नगदी और जेवर लेकर चंपत
रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1.गाड़ी संख्या 04843, जोधपुर- बाड़मेर स्पेशल ट्रेन 17 से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी।
2.गाड़ी संख्या 04844, बाड़मेर- जोधपुर स्पेशल ट्रेन 17 से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी।
रीशेड्यूल रेल सेवा
1.गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर- साबरमती ट्रेन 17 से 30 सितंबर तक अपने निर्धारित समय 09.40 के स्थान पर 3 घंटे देरी से 12.40 बजे प्रस्थान करेगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews