स्पा सेंटर पर दबिश आठ गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),स्पा सेंटर पर दबिश आठ गिरफ्तार। सरदारपुरा थाना पुलिस ने एक और स्पा सेंटर पर दबिश देकर दो युवक और छह युवतियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।
पीआईएल दायर,टैक्स बार ने ऑडिट रिपोर्ट की समय सीमा बढ़ाने की मांग की
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश, डीसीपी पश्चिम विनीत बंसल, एसीपी रोशन मीणा व छवि शर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी विश्राम मीणा व उनकी टीम ने गोल बिल्डिंग रोड स्थित स्पा सेंटर पर दबिश दी। पुलिस कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर में मौजूद युवक व महिलाओं द्वारा हंगामा किया गया। इस पर पुलिस ने दीपक अहिरवार,बंटी अहिरवार, अंजुथा,किमनेलथिंग ल्होकम,रीना कुमारी,रुमा जलाहिद शेख,मीना सिंह व सुमित बासुमती को गिरफ्तार किया।