बजट घोषणाओं का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध क्रियान्वयन सर्वोच्च प्राथमिकता-दिलावर
- प्रभारी मंत्री ने लीअधिकारियों की बैठक
- प्रभारी सचिव थे उपस्थित
जोधपुर,बजट घोषणाओं का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध क्रियान्वयन सर्वोच्च प्राथमिकता-दिलावर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बजट घोषणाओं का गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। जिससे आमजन को शीघ्र ही इसका पूर्ण लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें – आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न
जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर गुरुवार को जेडीए के सभागार में बजट घोषणाओं के लिए क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक में अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने विद्युत,निगम, पशुपालन,चिकित्सा,उद्योग सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन के साथ ही आगे की कार्यवाही शीध्र करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिये कि बजट घोषणा में जोधपुर ग्रामीण में नेवरा रोड, सालोड़ी,मोगड़ा कलां व खारिया मीठापुर को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने संबंधित कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने राजरणछोड़ मंदिर के विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। कुड़ी भगतासनी व तिंवरी को नगर पालिका बनाये जाने के लिए प्रस्ताव बनाकर उच्च स्तर पर शीघ्र भेजने के लिए निर्देशित किया। नगरीय क्षेत्रों के बाजारों तथा सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए बायोपिंक टॉयलेट कॉम्पलेक्स बनाये जाने के लिए अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पशुचिकित्सालयों के क्रमोन्नयन,बिलाड़ा,ओसिंया में बनने वाले कन्या महाविद्यालय,ग्राम पंचायत स्तर पर बनने वाले ओपन जिम व खेल मैंदानों,नवीन खोले जाने वाले आंगनवाड़ी केन्द्रों, आयुष्मान मॉडल सीएचसी सहित विभिन्न बजट घोषणाओं पर विस्तार से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ई-बसों के लिए डिपो, आवासीय वेद विद्यालय,सड़क नवीनीकरण कार्यो, विभिन्न नवीन बनने वाले सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी ली।
खेजड़ली शहीद स्मारक एवं मंदिर दर्शनार्थियों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करें
प्रभारी मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेजड़ली स्थित शहीद स्मारक एवं मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन विभिन्न दर्शनार्थी आते है,उन्हें वहीं पौधा रोपण कर दर्शन करने के लिए प्रेरित करें। जिससे धरा को और अधिक हरा कर वर्तमान के साथ भविष्य को भी पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध किया जा सके।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे पौधे लगाए जाये जो शीघ्र विकसित होते है। उन्होंने ‘हरियालों राजस्थान’ अभियान के तहत अधिकाधिक पौधारोपण सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन पौधों की समुचित देखभाल करने को भी कहा। विभिन्न लघु,मध्यम व वृहद स्तर की नर्सरी को विकसित करने के निर्देश भी दिए।
पॉलीथीन के उपयोग को रोकने का दिलाया संकल्प
जिला प्रभारी मंत्री ने बैठक में सभी अधिकारियों को पॉलीथीन का उपयोग को रोकने तथा इकोफ्रेंडली विकल्प के उपयोग को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को हाथ खड़ा कर संकल्प दिलवाया कि विभिन्न नवाचारों का प्रयोग कर पॉलिथीन के उपयोग को शत प्रतिशत रोकने के लिए विशेष प्रयास करेंगे। जिस पर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने माचिया सफारी में किए जा रहे नवाचार से अवगत करवाते हुए कहा कि माचिया सफारी पार्क में आने वाले पर्यटकों से प्लास्टिक की पानी की बोतल लाने पर 50 रुपये का टोकन दिया जाता है। जिसे वे वापसी पर पानी की बोतल चेकपोस्ट पर दिखाकर राशि पुनः प्राप्त करते है। जिससे पार्क में प्लास्टिक का कचरा न हो। जिसकी सराहना करते हुए प्रभारी मंत्री ने और अधिक प्रयास कर प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर प्लास्टिक की थैली में प्रसाद व अन्य चढ़ावा सामग्री न लेने के लिए प्रेरित किया जाए।
बैठक में विधायक सूरसागर देवेंद्र जोशी,विधायक शहर अतुल भंसाली, विधायक बिलाड़ा अर्जुन लाल गर्ग, महापौर नगर निगम दक्षिण वनिता सेठ ने अपने क्षेत्रों से संबंधित विकास कार्यो,rयोजनाओं के संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही।
राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के शासन सचिव व जिला प्रभारी सचिव दिनेश कुमार ने नगरीय निकायों से जुड़े विकास कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाने के साथ सभी विभागों को आपसी समन्वय से जन कल्याणकारी योजनाओं को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बजट घोषणाओं के सम्बंध में आवंटित भूमि,घोषणाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति पर पॉवर प्वांइट प्रेजेंन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी।
यह भी पढ़ें – अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रभारी मंत्री मदन दिलावर को जेडीए आयुक्त ने साफा पहनाकर स्वागत किया।
बैठक में जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी,नगर निगम उत्तर के आयुक्त अतुल प्रकाश,नगर निगम दक्षिण की आयुक्त टी.शुभमंगला,पुलिस अधीक्षण ग्रामीण धमेन्द्र यादव सहित समस्त विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।