जोधपुर, पुष्करणा समाज की अशोक बोहरा एवं विकास बोहरा स्मृति शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई। बोहरा ब्रदर्स के तत्वावधान आयोजित इस शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गणेशगढ और जोधपुर स्पोर्टिंग के मध्य खेला गया। इस मैच में गणेशगढ़ ने जोधपुर स्पोर्टिंग को सीधे सेटों में 25-7 व 25-5 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। गणेशगढ़ के बॉबी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। राम ऋषि महाराज आश्रम गड्डी में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए राजस्थान आवासन मंडल के पूर्व कमिश्नर नरेंद्र बोहरा ने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने का तथा उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन का आह्वान किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष गोविंद किशन बोहरा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ही खेल प्रतिभाएं तैयार होती हैं। छोटे स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं से का खेल के प्रति रुझान बढ़ता है। वर्तमान में किसी भी खेल से जुड़ना व्यक्ति को स्वस्थ रखता है। विशिष्ट अतिथि सुनील पुरोहित एवं अशोक बोहरा ने भी संबोधित किया। अतिथियों ने मैन ऑफ द मैच दोनों टीमों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मैच के निर्णायक प्रेम सिंह सोढा व अनिल बोड़ा थे।
प्रारंभ में अतिथियों ने राम ऋषि महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया। सुनील, शैलेंद्र ने अतिथियों का स्वागत किया, संचालन डॉ अविनाश बोहरा ने किया।