- यातायात डायवर्जन के बाद भी कई जगह लगा जाम
- एंबुलेंस तक भीड़ में फंसी
जोधपुर, शहर में चार दिन तक उपराष्ट्रपति का दौरा चलेगा। इसके लिए कमिश्ररेट पुलिस ने उनके निकलने वाले मार्गों के लिए यातायात डायवर्जन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए। मगर इसके बावजूद शहर में वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पावटा में एक एंबुलैंस वाहनों की बीच फंसी रही। कई वाहनों का लंबा जाम रहा। लोगबाग काफी परेशान रहे। गौरतलब है कि यातायात को लेकर सोमवार से ही शहर का कुछ लेकिन मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्जन रहा। इससे आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई रास्ते बंद होने से आमजन सहित रोडवेज से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। मगलवार को भी शहर के कई हिस्सो पर रूट डायवर्ट रहने से यातायात का जाम लग गया।
नागौर-ओसियां की तरफ से आने वाले यातायात को मंडोर थाने के पास से चैनपुरा की तरफ डायवर्ट किया गया। नई सडक़ से मंडोर की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को कालटैक्स मोड़ से रावत होटल, मिर्धा सर्किल, शिप हाउस की तरफ, इसी प्रकार पावटा बी रोड की तरफ से आने वाले यातायात को ब्रिज के पास से रसाला रोड की तरफ डायवर्ट किया गया। वीवीआईपी आवागमन के दौरान संपूर्ण वीवीआईपी मार्ग पर समस्त प्रकार के निजी वाहनों का आवागमन पूर्णतया बंद रखा गया। खास बाग से ताराचंद सर्किल तक आवागमन पूर्णतया बंद रहा। इस सबके चलते आज वाहनों का लंबा जाम देखा गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews