गौरव सैनानी व विरांगनाओं के लिए जन सुनवाई कार्यक्रम
जोधपुर(डीडीन्यूज),गौरव सैनानी व विरांगनाओं के लिए जन सुनवाई कार्यक्रम। गौरव सैनानी,युद्ध विरांगना,सम्मान भत्ता प्राप्त करने वाले,द्वितिय विश्व युद्ध के पेंशनर के लिए पंचायत भवन/पंचायत समिती में जन सुनवाई कार्यक्रम शुक्रवार,2 मई को धवा, 9 मई को ओसिया, 15 मई को जोलियाली,21 मई को झंवर व 30 मई को बावड़ी क्षेत्र में आयोजित किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें – आज खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जोधपुर कर्नल दलीपसिंह खंगारोत ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के समस्त सैनिकों/विरांगनाओं को ऑनलाईन पंजीकरण,आवेदन बाबत जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। अन्य स्पर्श संबंधित पेंशन की समस्याओं के निवारण के लिए भी कार्यवाही की जायेगी। सभी गौरव सैनानी/ विरांगनाए अपने दस्तावेज लेकर शिविर में उपस्थित होवे।