रोगियों को उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता-प्रो शुक्ल

आयुर्वेद विव के कुलगुरु ने किया संजीवनी आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रोगियों को उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता- प्रो.शुक्ल। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविंद सहाय शुक्ल ने संजीवनी आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलगुरु ने चिकित्सालय की विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा रोगियों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं संतुष्टि स्तर की जानकारी प्राप्त की।

चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर गोविंद गुप्ता ने कुलगुरु को चिकित्सालय की कार्यप्रणाली, सुविधाओं एवं चल रहे उपचार, चिकित्सालय में मिल रहे पथ्य आहार आदि की विस्तृत जानकारी दी। कुलगुरु ने ड्यूटी पर उपस्थित सभी चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों, इंटर्न एवं सहायक स्टाफ से मुलाकात कर उन्हें रोगियों की सेवा को सर्वोपरि रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल ने कहा कि रोगियों को उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। रोगियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो,इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से रोगियों को संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता है।

शनिवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

कुलगुरु ने ओपीडी में आने वाले रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया और व्यवस्था में आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिए। उन्होंने इंटर्न छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से रोगियों से प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त करने की सलाह दी ताकि वे भविष्य में कुशल आयुर्वेद चिकित्सक के रूप में समाज की सेवा कर सकें।

निरीक्षण के दौरान कुलगुरु के साथ परीक्षा नियंत्रक डॉ राजाराम अग्रवाल,पंचकर्म विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ज्ञानप्रकाश शर्मा ,डॉ राजीव सोनी अन्य चिकित्सकगण एवं संजीवनी आयुर्वेद चिकित्सालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।