लाचू कॉलेज पीड़ित कर्मचारियों का धरना जारी

जोधपुर,लाचू कॉलेज पीड़ित कर्मचारियों का धरना जारी। लाचू कॉलेज कर्मचारी संघर्ष समिति के तत्वावधान में पीडि़त कर्मचारी शनिवार को भी धरने पर बैठे रहे।

कॉलेज प्रबंधन व प्रशासन की कथित तानाशाही व हठधर्मिता के विरोध में अपनी मांगों को लेकर पांच सितंबर से अनशन पर बैठे 29 कर्मचारियों व उनके साथ समर्थन में बैठे पांच अन्य कर्मचारियों को कॉलेज प्रबंधन ने सेवा से निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें- रावणा राजपूत समाज ने भरी हुंकार, पांच प्रतिशत आरक्षण मांगा 

कॉलेज प्रशासन द्वारा 13 सितंबर से शिक्षण कार्य भी ऑनलाइन माध्यम से कर दिया है जो आज तक जारी है। आज कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष शंभू सिंह मेड़तिया ने धरना स्थल पर आकर पीडि़त कर्मचारियों का मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन किया तथा उनकी मांगे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही सीट व एसएफआई के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता किशन मेघवाल,लाचू कॉलेज के फार्मसी संकाय के पूर्व निदेशक प्रोफेसर डॉ.बीपी नागोरी ने पीडि़त कर्मचारियों के बीच आए तथा उनकी समस्याओं को सुना।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews