Doordrishti News Logo

आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर एम्स में धरना

बैण्ड मास्टर की मौत का मामला

जोधपुर,आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर एम्स में धरना। रिटायरमेंट पार्टी में हवाई फायर में घायल बैंड मास्टर की इलाज के दौरान गुरुवार की शाम मौत के बाद रात तक परिजन और रिश्तेदार बासनी थाने के बाहर एकत्र हो गए।

यह भी पढ़ें – नागादड़ी में डूबने से अधेड़ की मौत

आज आरोपी की गिरफ्तारी के साथ उचित मुआवजे की मांग को लेकर परिजन की तरफ से एम्स चिकित्सालय पर धरना दिया गया। पुलिस के आलाधिकारी दोपहर तक समझाइश के प्रयास में जुटे रहे। जन प्रतिनिधि भी धरना स्थल पर पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर को मामा विजयसिंह की रिटायरमेंट पार्टी में भांजे अजीतसिंह नरूका ने अवैध तरीके से हवाई फायर किया था। जिससे बैंड वादक फकरुद्दीन के सीने में छर्रे लगने से घायल अवस्था में एम्स हॉस्पिटल में आपातकालीन यूनिट में भर्ति किया गया था।

आपरेशन के बाद उसको छुट्टी भी दे दी गई जिसके बाद घर पर तबीयत बिगडऩे पर दो दिन से गम्भीर अवस्था में चल रहे फकरुद्दीन ने गुरु वार की शाम को दम तोड़ दिया।

पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई गंभीर रूप से घायल फकरुदीन को छुट्टी भी दे दी गई। हालत खराब होने पर वापस भर्ती किया गया। इसी को लेकर पुलिस और एम्स की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालों के बीच परिजन और रिश्तेदारों ने दोपहर तक शव को नहीं उठाया और एम्स चिकित्सालय परिसर में मोर्चरी स्थल पर धरना दे दिया। परिजन ने हत्या का केस दर्ज करने और उचित मुआवजे की मांग रखी है।

Related posts: