सतीश पूनिया पर हुए हमले का विरोध और रीट में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग

सतीश पूनिया पर हुए हमले का विरोध और रीट में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग

राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

जोधपुर, कोटा दौरे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर जानलेवा हमले के विरोध में भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के निर्देशानुसार भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मेवाड़ा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया व महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मेवाड़ा की अगुवायी में 26 लाख रीट परीक्षार्थियों के साथ हुई धांधली के खिलाफ अविलंब सीबीआई जांच कि मांग कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि सीबीआई जांच से इस प्रकरण में ‘दूध का दूध पानी का पानी’ हो जायेगा।

आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपने चहेतों को बचाने में लगे हुए हैं, समय रहते मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच नहीं करवाई तो मुख्यमंत्री के जोधपुर प्रवास पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुरजोर विरोध करेगा व काले झंडे दिखाऐंगे। प्रदर्शन में ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. संगीता सोलंकी,भाजपा जिला मंत्री नरेश सुराणा,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री शशिप्रकाश प्रजापत,चंद्र प्रकाश परिहार, कुलदीप जांगिड़, सिद्धार्थ चारण,काशीराम भाटी,रामचंद्र भाटी, लिखमाराम परिहार,उमेश गुर्जर,नरेंद्र सिंह शेखावत, दीपक कच्छवाह, देवेश कच्छावा, दिनेश विश्नोई, हेमंत परिहार, मोहन सोनी सहित मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts