निजीकरण का विरोध व पुरानी पेंशन योजना के लिए प्रदर्शन
- विद्युत कर्मियों ने निकाली रैली
- जीपीएफ कटौती चालू करने को लेकर धरना प्रदर्शन
- 15 दिन में दूसरी बार धरना प्रदर्शन
जोधपुर,निजीकरण का विरोध व पुरानी पेंशन योजना के लिए प्रदर्शन। जोधपुर जिले के विद्युत कार्मिकों ने निगमों के निजीकरण के विरोध में धरना देकर प्रदर्शन किया। यह धरना प्रदर्शन राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सभी संगठनों ने संयुक्त सामुहिक रूप से किया।
इसे भी पढ़ें – 10 लाख की 337.25 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ दो युवक गिरफ्तार
निजीकरण के विरोध सहित पुरानी पेंशन योजना लागू करने, जीपीएफ कटौती चालू करने और सीपीएफ कटौती बंद करने की मांगों को लेकर किया गया।विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र भालिया और महासचिव श्यामलाल खीची ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम के कार्मिक रेस्ट हाऊस शास्त्री नगर से प्रबंध निदेशक कार्यालय न्यू पावर हाउस जोधपुर तक रैली निकालकर धरना देकर प्रदर्शन किया।
वक्ताओं ने कहा यह धरना प्रदर्शन विद्युत निगमों के निजीकरण के विरोध में और कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में किया जा रहा है। इसमें सभी को एकजुट रहना है। निजीकरण की इस लड़ाई में आम जनता विद्युत मजदूर के साथ है। मजदूरों ने यदि ठान लिया तो किसी भी सूरत में निजीकरण नहीं हो सकता। राज्य सरकार को विद्युत विभाग में नई भर्ती खोलनी ही पड़ेगी।
सरकार का बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा पूरा होगा। हर हाथ को काम तभी दिया जा सकता है। कर्मचारी नेता श्यामलाल खीची ने कहा कि राजस्थान सरकार कुछ कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने की नियत से सार्वजनिक बिजली क्षेत्र का निजीकरण कर रही है।
सरकार ज्वाईन्ट वेंचर के जरिए विद्युत उत्पादन निगम का कल्स्टर मोडल पर प्रसारण निगम का एवं एचएएम मोडल पर विद्युत वितरण निगम का इस प्रकार अलग-अलग नाम एवं मोडल पर सम्पूर्ण सरकारी बिजली तन्त्र का निजीकरण किया जा रहा है। जिसका सभी संगठनों ने घोर विरोध करते हुए मुख्यमंत्री और उर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सहायक अभियंता दीपेंद्र मल्होत्रा,सहायक अभियंता रामसुख डुडी,कनिष्ठ अभियंता रामरतन, संजय टांक,श्रवण माली, इंजि.सुपरवाइजर रामकिशोर जाखड़,खेमाराम खोजा,तरूण खोजा, माणकराम सांखला,ओमाराम गोदारा,सहीराम, बिरमदेव,अमित वैष्णव,सुरेश वैष्णव,अर्जुन मेघवाल, शीतल शर्मा,कैलाश,इन्द्रसिंह राजपुरोहित,नरपतपुरी,प्रकाश मेघवाल सहित विद्युत कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।