पंचायत समिति सदस्य पर हमले का जताया विरोध एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पंचायत समिति सदस्य पर हमले का जताया विरोध एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।सतलाना पंचायत समिति सदस्य प्रकाश सागर पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को कांग्रेस नेताओं,सरगरा समाज के लोगों और ग्रामीणों ने लूणी एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई।

समाज बंधु पाबूराम सरगरा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व शराब की दुकान पर बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य पर धारदार हथियारों से हमला किया था। घटना की रिपोर्ट लूणी थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया,जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है। ज्ञापन में बताया गया कि मुख्य आरोपी सवाई सिंह ने पंचायत समिति सदस्य को फोन कर बुलाया और उस पर हमला किया। इसके बावजूद उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

रोगियों को उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता-प्रो शुक्ल

यह भी आरोप लगाया गया कि जिस शराब की दुकान पर घटना हुई,वह अवैध भूमि पर संचालित हो रही है। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं और समाजजनों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव नरपत पन्नू,महिला जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पटेल,मंडोर ब्लॉक अध्यक्ष कुंभाराम मेघवाल, सरपंच श्रवण मेघवाल,लूणी युवा जागृति मंच अध्यक्ष रमेश फिंच, रूपेश परमार,श्याम चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts: