देर रात प्रोपर्टी डीलर की हत्या

  • लेन देन विवाद की आशंका
  • हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोग पहुंचे एम्स अस्पताल
  • हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
  • सीसीटीवी फुटेज आए सामने

जोधपुर(डीडीन्यूज),देर रात प्रोपर्टी डीलर की हत्या। शहर के निकट झालामंड स्थित मोती मार्केट में एक प्रोपर्टी डीलर पर हमला कर हत्या कर दी गई। उस पर लाठियों सरियों आदि से हमला किया गया। घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। उसे एम्स अस्पताल लाया गया,मगर तब तक उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें – बीएल पुरोहित मेमोरियल नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता शुरू

इधर हत्या की सूचना मिलने के साथ ही राजपूत समाज लामबद्ध होकर एम्स अस्पताल पहुंच गया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गया। दोपहर तक हत्या करने वाले हाथ नहीं लगे। एम्स अस्पताल मेें पुलिस बल को तैनात किया गया है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। पुलिस की अलग अलग टीमें हत्यारों की तलाश जुटी है।

कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि मीरा नगर झालामण्ड क्षेत्र में रहने वाले चंदनसिंह (33) पुत्र हनुमान सिंह पर लेनदेन के विवाद को लेकर फलौदी के आमला निवासी मुकेश हाडा और उसके साथियों ने मोती मार्केट पुलिये के नीचे बुलाकर जानलेवा हमला कर हत्या कर दी।

सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। मौका कार्रवाई के बाद शव एम्स अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के भाई भवानी सिंह की रिपोर्ट पर नामजद आरोपी मुकेश हाडा और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

स्कार्पियो गाड़ी लेकर पहुंचा था 
बताया गया कि मृतक चंदन सिंह प्रॉपर्टी का काम करता था और गुरुवार की रात्रि को लेनदेन के विवाद को लेकर आयोजित मीटिंग में भाग लेने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर आया था। देर रात तक पार्टी और मीटिंग हुई, उसके बाद चंदन सिंह अपनी गाड़ी लेकर घर चला गया। इस बीच दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति का मोबाइल स्कार्पियों में रह गया था जिसे रात या सुबह देने को लेकर कहासुनी हुई,बाद में जब चंदन सिंह वापस पुल के पास पहुंचा तो वहां पर हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया।

राजपूत समाज जुटा एम्स चिकित्सालय में 
झालामण्ड क्षेत्र में देर रात हुए इस मर्डर की जानकारी क्षेत्रवासियों को लग गई थी। इधर मृतक के परिजन, परिचित व क्षेत्रवासी थाने पहुंच गए व हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मृतक चंदन सिंह पेशे से प्रॉपर्टी व्यवसायी था और विवाहित होने के साथ उसके दो छोटे बच्चे हैं। सुबह जब इस हत्याकाण्ड की सूचना चंदन सिंह के समाज के लोगों को लगी तो वो भी एम्स पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए।

पुलिस की टीमें को लगाया 
थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि हत्यारों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। अलग- अलग संभावित ठिकानों पर रेड दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।