मेडिकल के कॉलेज चिकित्सकों की पदोन्नति

जोधपुर(डीडीन्यूज), मेडिकल के कॉलेज चिकित्सकों की पदोन्नति। चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) के शासन उप सचिव शिवशंकर अग्रवाल ने आदेश जारी कर विभिन्न चिकित्सकों के पदोन्नति आदेश जारी किये हैं।

यह भी पढ़ें – जोधपुर मंडल के 34 रेलवे स्टेशनों पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले से यात्रियों को मिलेगी सुविधा

आदेश के तहत जोधपुर मेडिकल कॉलेज के डॉ अर्जुन सिंह को सहायक आचार्य बायोकेमिस्ट्री,डॉ समता गोयल को सहायक आचार्य एनटोमी,डॉ रवि कुमार कनोजिया, डॉ कुसुम खोईवाल को सहायक आचार्य पैथोलोजी,डॉ नरेन्द्र कुमार वैष्णव को सहायक आचार्य फोरेन्सिक मेडिसिन,डॉ सरोज कुमारी मीणा को सहायक आचार्य माईक्रोबायोलॉजी के पद पर पदोन्नत किया है। सभी चिकित्सकों ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया।