जयपुर, राजस्थान की स्थापित एवं सम्मानित महिलाओं की हर वर्ष ज्योति विद्यापीठ वुमन यूनिवर्सिटी,जयपुर द्वारा उन्हें चुनकर, ”वुमन आइकॉन” के रूप में नवाज़ा जाता है। इसी क्रम में ज्योति विद्यापीठ वुमन यूनिवर्सिटी, ने इस वर्ष प्रोफेसर डॉ सुमन यादव का चयन ‘ब्रांड एम्बेसडर’ के रूप में किया गया है। राजस्थान के डीजीपी (एसीबी) बीएल सोनी के द्वारा डॉ सुमन को इस वर्ष का “वूमेन आइकॉन 2020-21” अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर सुमन यादव पूर्व में फाइन आर्ट्स संकाय की डीन एवं संगीत विभाग की हैड रह चुकी हैं और इन्होने देश-प्रदेश की जानी मानी शास्त्रीय गायिका के रूप में एक मिसाल कायम की है। उन्होने देश की नामचीन संगीत कंपनियों जैसे टाइम्स म्यूजिक, टी-सीरीज, टिप्स, एचएमवी, बीएमबी आदि में अपनी मधुर आवाज दी है। उन्होने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, इंडिया हैबिटैट सेंटर, जयपुर विरासत फाउंडेशन, जवाहर कला केंद्र, संगीत नाटक अकादमी जोधपुर आदि अनन्य शीर्ष प्लेटफॉर्म्स पर शिरकत की है, जिनमें उनकी यूरोप की शास्त्रीय संगीत फ्यूज़न यात्रा भी शामिल है।