प्रो.डॉ.शुक्ल बने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरू

  • प्रोफेसर शुक्ला ने कुलगुरु का कार्यभार किया ग्रहण
  • राज्यपाल कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने की नियुक्ति की घोषणा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्रो.डॉ.शुक्ल बने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरू। राज्यपाल व डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,जोधपुर के कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने विश्वविद्यालय के नए कुलगुरू के रूप में प्रो.डॉ.गोविन्द सहाय शुक्ल, विभागाध्यक्ष,रसशास्त्र एवं भेषज्य कल्पना विभाग,आयुर्वेद विश्वविद्यालय,जोधपुर की नियुक्ति की घोषणा की। शनिवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रो. डॉ.गोविन्द सहाय शुक्ल ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलगुरू का कार्यभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर डॉ गोविंद सहाय ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व और उत्तरदायित्व का क्षण है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,जोधपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का नेतृत्व करना मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

मेरा उद्देश्य विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय ही नहीं,बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेदिक शिक्षा,अनुसंधान एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान दिलाना है। मैं शिक्षकों,शोधार्थियों और विद्यार्थियों के साथ मिलकर आयुष चिकित्सा के वैज्ञानिक और व्यावहारिक स्वरूप को और अधिक सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूँगा।

यह नियुक्ति विश्वविद्यालय अधिनियम,2002 की धारा 24(3) एवं 24(7) के अंतर्गत की गई है। डॉ.शुक्ल को यह दायित्व कार्यभार संभालने की तिथि से तीन वर्ष या सत्तर वर्ष की आयु पूर्ण होने तक (जो भी पहले हो), के लिए सौंपा गया है।

शैक्षणिक एवं व्यावसायिक जीवन की झलक
प्रो.डॉ. गोविन्द सहाय शुक्ल आयुर्वेद चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं। उन्होंने 26 वर्षों का समृद्ध शिक्षण अनुभव अर्जित किया है,जिसमें से 17 वर्ष प्रोफेसर,05 वर्ष डीन (शैक्षणिक) और 08 वर्ष प्राचार्य (Principal) के रूप में व्यतीत किए हैं। उनके 60 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।

सुबह साढ़े पांच बजे पाया आग पर पूर्णतया काबू

शैक्षणिक योग्यता
कुलगुरु प्रो.डॉ.गोविन्द सहाय शुक्ल ने आयुर्वेद वाचस्पति (एमडी) एमएमएम शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय,उदयपुर,(राजस्थान विश्वविद्यालय,जयपुर) वर्ष 1998।आयुर्वेदाचार्य राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर,(राजस्थान विश्वविद्यालय,जयपुर) वर्ष 1994

समर्पित और अनुभवी आयुर्वेदाचार्य
डॉ.शुक्ल ने अपने दीर्घ शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यकाल में आयुर्वेद शिक्षा,अनुसंधान एवं औषध निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। उनकी विद्वता और नेतृत्व क्षमता ने न केवल विद्यार्थियों को प्रेरित किया है बल्कि संस्थान को भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। कुलगुरु विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं।

नवीन ऊर्जा के साथ विश्वविद्यालय को मिलेगी नई दिशा
उनकी नियुक्ति से यह अपेक्षा की जा रही है कि डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर,आयुर्वेदिक शिक्षा, अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में नई दिशा और गति प्राप्त करेगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव अखिलेश कुमार पीपल, डीन फैकल्टी प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा,प्राचार्य चंदन सिंह,परीक्षा नियंत्रक राजाराम अग्रवाल,प्रोफेसर दिनेश चंद्र शर्मा,आईटी इंचार्ज प्रो. हरीश कुमार सिंघल,प्राचार्य नर्सिंग दिनेश कुमार राय,डॉ ब्रह्मानंद शर्मा एवं आयुर्वेद,होम्योपैथी संकाय सदस्य स्नातकोत्तर अध्येता, उपस्थित थे।