प्रो.बरवड़ ने संभाला कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष का पद
एमबीएम विश्वविद्यालय
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्रो.बरवड़ ने संभाला कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष का पद।एमबीएम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष पद का कार्यभार प्रो. नेमीचन्द बरवड़ ने विधिवत रूप से ग्रहण किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संकाय के शिक्षकों, अशैक्षणिक कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उन्हें माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी।शिक्षकों एवं अधिकारियों ने प्रो. बरवड़ के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अनुभव की सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में विभाग शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।
प्रो.नेमी चन्द बरवड़ एक अनुभवी शिक्षाविद एवं शोधकर्ता हैं। उनके अब तक अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में पचास से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उनका शोध कार्य कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के विभिन्न आधुनिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय माना जाता है।वर्तमान में प्रो.बरवड़ विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (BoM) के सदस्य होने के साथ-साथ छात्रावास के मुख्य वार्डन के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रशासनिक दक्षता के साथ छात्रों के हितों के प्रति उनकी सक्रिय भूमिका विश्वविद्यालय में सराहनीय रही है।
युवती ने अब लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
इस अवसर पर प्रो.नेमी चन्द बरवड़ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे विभाग को अकादमिक उत्कृष्टता, गुणवत्ता पूर्ण शोध,उद्योग- संस्थान सहयोग एवं छात्र-केंद्रित गतिविधियों के माध्यम से और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास करेंगे।
