प्रो अग्रवाल ने संभाला जेएनवीयू के कार्यवाहक कुलगुरु का कार्यभार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्रो अग्रवाल ने संभाला जेएनवीयू के कार्यवाहक कुलगुरु का कार्यभार। बुधवार को अजमेर के दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.सुरेश कुमार अग्रवाल ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलगुरु का प्रभार ग्रहण किया। मंगलवार को राज्यपाल कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे।
प्रोफेसर अग्रवाल ने बुधवार को जेएनवीयू में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। इससे पूर्व महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलगुरु डॉ.अजीत कुमार कर्नाटक के पास जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलगुरु का अतिरिक्त प्रभार था। बुधवार को उनका उदयपुर का कार्यकाल समाप्त हो गया,जिसके बाद जेएनवीयू के अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास नहीं रहा।
जयपुर के रास्ते जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 22 व 29 को
उल्लेखनीय है कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलगुरु प्रो.केएल श्रीवास्तव को इस वर्ष 10 फरवरी को राजभवन ने निलंबित कर दिया गया था,तब से ही विश्वविद्यालय में कुलगुरु का पद रिक्त था। कुलगुरु सर्च कमेटी की कई बैठकें आयोजित हो चुकी हैं और अंतिम रिपोर्ट राजभवन को भेजी जा चुकी है लेकिन अभी तक नियमित कुलगुरु की नियुक्ति नहीं हो पाई है।