विहिप के स्थापना दिवस पर शोभायात्रा सात को

जोधपुर,विहिप के स्थापना दिवस पर शोभायात्रा सात को।विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सात सितंबर को हर वर्ष की तरह इस बार भी सरदारपुरा सत्संग भवन से कटला बाजार तक गाजे-बाजे, हाथी-घोड़ा पालकी व शाही लवाजमें में गोपाल कृष्ण के जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।

यह भी पढ़ें – आईटीआई के छात्र ने रेल से कटकर दी जान

विहिप मंत्री कार्तिक लिम्बा ने बताया कि सरदारपुरा प्रखंड की ओर से संचालित शोभायात्रा में इस बार आकर्षण का केंद्र रजत रथ पर सवार श्रीनाथजी एक किलो स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगारित होंगे,जो भक्तों को दर्शन देंगे। बेंगलूरु के पुष्पों से सजी पालकी में बाल गोपाल की झांकी मोहित करने वाली होगी। साथ ही शोभायात्रा के आगे अखाड़े हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चलेंगे। श्रीकृष्ण व राष्ट्र धर्म के साथ विहिप स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष झांकियां भी होगी। खाटूश्याम व राम मंदिर निर्माण की झांकियां भी सजाई जाएगी।

दूरदृष्टि न्यूज की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews