जोधपुर, नगर निगम दक्षिण के वार्ड संख्या 64 में समस्या समाधान शिविर लगाया गया। पार्षद ललित कुमार गहलोत ने बताया कि वार्ड में समस्या समाधान शिविर का आयोजन रातानाडा शिव मंदिर के पास किया गया। जिसमें राशन कार्ड, जीवित प्रमाण पत्र मेडिकल कैंप, बिजली पानी आदि की समस्याओं का समाधान कैंप में किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में अपनी-अपनी समस्या इस शिविर में लाकर समाधान किया गया। पार्षद ललित कुमार गहलोत ने बताया कि इस तरह के आयोजन से वार्ड में क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान उनके पास ही हो जाता है,उन्हें किसी सरकारी दफ्तरों के चक्कर नही लगाने पड़ते। उन्होंने बताया कि इस तरह के कैंप आगे भी आयोजित कर वार्ड वासियों को समस्या से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जाएगा।