Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के मंडोर रोड स्थित नयापुरा बस स्टेण्ड पर निजी बसों के रूट को लेेकर एक विवाद हुआ था। जिस पर एक निजी बस में कुछ लोगों ने साजिशपूर्वक बस के डीजल टैंक में शक्कर डाल दी थी। जिससे बस जाम हो गई और मालिक को तीन लाख का नुकसान हो गया।

घटना में मंडोर थाने में तीन दिन पहले प्राथमिकी हुई थी। अब पुलिस ने इस प्रकरण से जुड़े दो शख्स को गिरफ्तार किया है। अन्य नामजद का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मंडोर पुलिस ने बताया कि घटना में बाप कस्बे के टेपू निवासी भोमसिंह पुत्र इंद्रसिंह की तरफ से रिपोर्ट हुई थी।

Buy Best deals & save money everyday👆

उसकी बस में डीजल टैंक में तीन चार लोगों ने मिलकर शक्कर डाल दी थी, जिससे बस जाम होने से नुकसान हो गया था। पुलिस ने बताया कि घटना में अब दो शख्स मूलत: भाकरी लोहावट हाल बीजेएस कॉलोनी निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र भभूत सिंह एवं गिगाला खेड़ापा निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह को हिरासत में लिया गया है। दो और नामजद अभियुक्त महेंद्र सिंह और गायड सिंह पीलवा की तलाश की जा रही है।

>>> वधु शब्द की व्याख्या