निजी बस पलटी दो बच्चियों की मौत,एक का सिर धड़ से अलग 28 से अधिक यात्री घायल

  • प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही थी बस
  • पाली के गाजनगढ़ टोल के पास हुआ हादसा

पाली(दूरदृष्टीन्यूज),निजी बस पलटी दो बच्चियों की मौत,एक का सिर धड़ से अलग 28 से अधिक यात्री घायल। जिले के रोहट थाना इलाके में शुक्रवार देर रात भीषण सडक़ हादसा हो गया। प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही निजी बस गाजनगढ़ टोल के पास असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई और 28 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही रोहट थाना पुलिस,पाली के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु और एसडीएम तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को पाली के बांगड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। एडीएम बजरंग सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली।

हादसा इतना भीषण था कि एक बच्ची का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। दूसरे बच्ची की मौत सीने में कांच घुसने से हुई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,हादसा बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ।

बताया जा रहा है कि बस 100 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से सडक़ पर लहराती चल रही थी। इसी दौरान गाजनगढ़ टोल के पास चालक बस से नियंत्रण खा बैठा और बस पलट गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। एसपी आदर्श सिंधु और एडीएम बजरंग सिंह ने मौके का निरीक्षण किया।

ट्रेनों में खोए 170 मोबाइल बरामद, मालिकों को किए सुपुर्द

चिकित्सा विभाग की टीम ने बांगड़ अस्पताल में घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई। हादसे में ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है। निजी बस प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही थी। बस में बड़ी संख्या में यात्री थे,जो जैसलमेर में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

इनकी हुई मौत
हादसे में खेतपालिया (मध्य प्रदेश) की रहने वाली सात साल की बच्ची सोना के सीने में कांच घुस गया। बांगड़ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। रतलाम (मध्य प्रदेश) की रहने वाली एक साल की दिव्या की भी बस हादसे में मौत हो गई। बस के पैसेंजर्स ने बताया कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया था। दिव्या के मां-बाप काफी देर तक अपनी बच्ची की बॉडी से लिपटकर रोते रहे।

मंत्री व सांसद ने जताया शोक
पाली सांसद पीपी चौधरी ने एक्स पर लिखा कि रोहट में दर्दनाक बस हादसे के समाचार ने हृदय को व्यथित कर दिया है। दो मासूमों की अकाल मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। स्थानीय प्रशासन और अस्पताल अधिकारियों को दूरभाष पर घायलों को उचित इलाज हेतु निर्देशित किया है। मेरी संवेदनाएं बच्चों के परिजनों के साथ है, जिन्हें यह वज्राघात सहन करना पड़ रहा है। घायलों को शीघ्र स्वाथ्य लाभ की कामना है।

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने लिखा कि रोहट क्षेत्र में दर्दनाक बस हादसे का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला है। इसमें दो मासूमों की असमय मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है।ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति दें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए संबंधित अधिकारियों को चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।