प्रत्येक बूथ पर सुना गया प्रधान मंत्री की मन की बात

  • मण्डल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभावशाली मन्तव्य
  • जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल के नेतृत्व व प्रबन्धन में पूरे शहर में मन की बात को सुनने बूथ पर कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुज़ूम

जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रत्येक बूथ पर सुना गया प्रधान मंत्री की मन की बात।भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर विधान सभा वार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया।

भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि प्रत्येक मण्डल अध्यक्ष एवं मन की बात कार्यक्रम के संयोजकों व सह संयोजकों की टीम ने अपने-अपने मण्डल में एक ही स्थान पर एकत्र होकर मन की बात को सुनने की व्यवस्था की जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता, कार्यकर्ता व बूथवर्कर उपस्थित थे।

जिलाध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में एक तरफ तो प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति को बताया,इन आपदाओं का किस तरह देश ने सामना किया व राहत दी इस पर भी प्रकाश डाला। श्रीनगर की डल झील पर वाटर स्पोर्ट्स व पुलवामा में हुए डे-नाइट मैच के आयोजन पर भी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने देश के साथ संवाद स्थापित किया।

जिलाध्यक्ष पालीवाल ने कहा कि इस संवाद से जहां एक ओर कार्यकर्ताओं के ज्ञान की अभिवृद्धि हुई वहीँ देश की व्यवस्था द्वारा किये गए इन रचनात्मक कार्यों से देश में नई ऊर्जा का भी संचार हुआ, जिसका लाभ जोधपुर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी मिला है। पालीवाल ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम के सम्बन्ध में जोधपुर शहर जिला भाजपा आगे भी इस प्रकार के आयोजन जारी रखेगी।

एमडीएमएच में किया पौधारोपण

विभिन्न बुथ पर आयोजित मन की बात कार्यक्रम में जिला संयोजक मनीष पुरोहित,ओमप्रकाश दैया, प्रतिपाल सिंह वालेचा,गौरव जैन, घनश्याम वैष्णव,कार्यक्रम के सह संयोजक अनिल वैष्णव,आनन्द परिहार,ताराचंद गहलोत,सुरेश जोशी,महेश व्यास,मण्डल संयोजक व सह-संयोजक रमेश डाबी, पुरुषोत्तम आचार्य,भुवनेश व्यास, सुनील वारसा,नैनसुख वारसा, नथमल सुधार,पप्पूराम मेघवाल, अमीन कारवा,मंगलाराम मेघवाल, मुन्नी जोगी,कैलाश परिहार,रमेश परिहार,ललित शर्मा,विरेंद्र हेनवाल, मंगल सिंह चौहान,रितिक चौहान, कालूराम प्रजापत,ललिता सिंघवी, विकास सिंह गहलोत,सचिन वैष्णव, जनर्दन नायक,दुंगारसिंह चौहान, नरेंद्र जाजड़ा,गणपत गौड़,भीखाराम जाटोलिया,पुरुषोत्तम दाधीच सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने मन की बात को सुना गया।