Doordrishti News Logo

ग्लोबल मैप पर प्रधानमंत्री ने भारत को शिखर पर पहुंचाने का काम किया -विश्नोई

काग्रेस ने सत्ता में आने के बाद साढ़े चार सालों में घोटालों के सिवाय कुछ नहीं किया

जोधपुर,ग्लोबल मैप पर प्रधानमंत्री ने भारत को शिखर पर पहुंचाने का काम किया-विश्नोई।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस सरकार को जब से सत्ता मिली है तक से आज तक साढे चार सालों में घोटालों के सिवाय कुछ नहीं किया है। साढ़े चार साल में दर्दनाक अपराध हुए हैं।

विश्नोई शनिवार को एक दिवस प्रवास जोधपुर पहुंचने पर सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि राजस्थान क्राईम रेट में नम्बर वन पर है,पहले कभी सुनने को नहीं मिलता था कि महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं,उनकी हत्याएं हो रही हैं परन्तु अब कांग्रेस सरकार में आपराधियों को शय मिलती है या उनको आसरा दिया जाता है। कांग्रेस राज में साम्प्रदायिक दंगे हुए। ग्लोबल मैप पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेे भारत को शिखर पर पहुंचाने का काम किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने खुद स्वीकार किया है कि शिक्षकों के तबादले पैसे देकर होते हैं।

ये भी पढ़ें- बाबा रामदेव की समाधि पर शेखावत ने टेका माथा

भाजपा राजस्थान चुनाव सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उनका राजस्थान से भावनात्मक जुड़ाव है लेकिन उनकी जन्मभूमि व कर्मभूमि हरियाणा है। इसलिए चुनाव भी हरियाणा से ही लड़ेंगे। चुनाव सह प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार जोधपुर आए बिश्नोई ने कहा कि अभी टिकट वितरण से पहले फीडबैक का दौर चल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने साढ़े 4 साल में सिवाय घोटाले के कुछ नहीं किया।अब चुनाव सर पर हैं तो पिछले छः माह में राजस्थान की जनता को प्रलोभन दे रहे हैं लेकिन राजस्थान की जनता स्वाभिमानी है और बिकने वाली नहीं। हरियाणा हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी कि आइंदा ऐसी घटनाएं न हो।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

राजस्थान में किस चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा? के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मेरे क्षेत्राधिकार से बाहर है इस पर केंद्रीय नेतृत्व ही निर्णय करेगा। हमारा टारगेट यह है कि कैसे भी करके राजस्थान में सत्ता हासिल की जाए। कांग्रेस के पास न तो नीति है और न ही नेता है। इसलिए राजस्थान के विधानसभा चुनाव में इस बार रिकार्ड तोड़ सीट लाकर भाजपा चुनाव जीतेगी। बिश्नोई ने कहा कि वह टिकट वितरण से पहले उनको दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए आए हैं।

जोधपुर के कार्यकर्ता और नेता की अलग-अलग बात सुनी जाएगी उनसे फीडबैेक लिया जायेगा। इससे पहले भी वे कई नेताओं को दिल्ली बुलाकर और फोन पर फीडबैक लेते रहे हैं। विश्नोई ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं,युवा बेरोजगार हैं,आए दिन हो रहे पेपर लीक के मामले राजस्थान के युवाओं को साथ छलावा है। अब राजस्थान के किसान भी परेशान हैं, राजस्थान के किसानों को न समय पर बिजली मिल रही है न ही उन्हें 2000 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है। अब राजस्थान की जनता कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है आने वाले विधान सभा चुनाव में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

ये भी पढ़ें- महिला के बैग से 120 ग्राम सोना और 50 हजार चोरी

प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई,जोगाराम पटेल, भेराराम सियोल,कमसा मेघवाल, जगतनारायण जोशी,जिला महामंत्री विजय राजोरिया,जिला उपाध्यक्ष संजय चंदीरमानी मौजुद थे। इससे पूर्व जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश चुनाव सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।भाजपा शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के निर्देशानुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला व पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई, रामनारायण डूडी,अर्जुनराम मेघवाल, केके विश्नोई,भैराराम सियोल, जोगाराम पटेल,कमसा मेघवाल, जिला महामंत्री विजय राजोरिया, जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल दैया,संजय चंदीरमानी,गीता भाटी,हंसराज प्रजापत,महेश व्यास,जगतनारायण जोशी सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026