प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन को देशनोक स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
जोधपुर(डीडीन्यूज),यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस(मुम्बई)- बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस(मुम्बई) सुपरफास्ट साप्ताहिक नई रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस (मुम्बई) स्पेशल ट्रेन को देशनोक स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर बान्द्रा टर्मिनस (मुम्बई) के लिए रवाना करेंगे।
गाड़ी संख्या 04707,बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस (मुम्बई) उद्घाटन स्पेशल ट्रेन गुुरूवार 22 मई को 10.30 बजे देशनोक से रवाना होकर 11.15 बजे बीकानेर स्टेशन पहुचेगी तथा बीकानेर स्टेशन से 12.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार को 12.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस (मुम्बई ) पहुंचेगी।
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रविवार को जोधपुर आएंगे
इस स्पेशल ट्रेन के मार्ग में नोखा, नागौर,मेडतारोड,जोेधपुर,पाली मारवाड,मारवाड जं.,फालना, आबूरोड,पालनपुर,महेसाना, साबरमती,नडियाद,आणंद जं., वडोदरा,भरूच,सूरत,वापी व बोरीवली स्टेशनो पर ठहराव करेगी।
इस स्पेशल रेलसेवा में 16 थर्ड एसी इकोनोमी व 02 पॉवरकार सहित कुल 18 डिब्बे होगें।