प्रधानमंत्री मोदी ने 11 सालों में राष्ट्र की तस्वीर बदल कर रख दी-रावत
जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रधानमंत्री मोदी ने 11 सालों में राष्ट्र की तस्वीर बदल कर रख दी-रावत। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 11 सालों में राष्ट्र की तस्वीर बदल कर रख दी है, विकास कार्यों की गंगा बहाने से लेकर पूरी दुनिया में भारत का कीर्तिमान बढ़ाया है। यह बात उदयपुर के सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए कही।
उदयपुर के सांसद डॉ मन्नालाल रावत गुरुवार सुबह नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर संकल्प से सिद्धि कार्यशाला में भाग लेने जोधपुर आए थे। उन्होंने कहा कि आज भारत को पूरी दुनिया में सिरमौर बनाते हुए रोजगार के संसाधन भी उत्पन्न किए हैं। जो भी वादे किए उनको पूरा करने का प्रयास किया है।
जोधपुर: कबीर प्राकट्य दिवस पर संत समागम
पूर्व में उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत का जोधपुर पहुंचने पर भाजपा नेता दिनेश चौधरी और आर डी सागर ने उनका स्वागत किया। रावत जोधपुर से ओसियां होते हुए फलौदी क्षेत्र की कार्यशाला में भाग लेने गए। वे 11 साल में राष्ट्रहित में लिए गए फैसलों की आमजन को जानकारी देंगे,कार्यशाला के माध्यम से महत्वपूर्ण निर्णयों से आमजन को अवगत कराएंगे।