प्रधानमंत्री युवाओं में नए भारत का सपना देख रहे हैं-गहलोत
- मेरा युवा भारत द्वारा केंद्र प्रवर्तित प्रमुख योजनाओं पर कार्यशाला आयोजित
- राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने किया कार्यशाला का उद्घाटन
जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रधानमंत्री युवाओं में नए भारत का सपना देख रहे हैं-गहलोत। मेरा युवा भारत, जोधपुर की ओर से आज केंद्र प्रवर्तित प्रमुख योजनाओं पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं में नए भारत का सपना देख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत का संकल्प लिया है। महिलाओं की परेशानियों को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाएं चलाकर जनकल्याण के कार्य किए।
आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग और महिलाओं को धुंए से मुक्ति के लिए उज्जवला योजना से जोड़ा गया है। आम व्यक्ति को आगे बढ़ाने के लिए सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास की भावना के साथ कार्य कर रहे हैं। देश के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए योग,खेलकूद, स्वच्छता सहित विभिन्न योजनाएं को विकसित भारत के लिए आगे बढ़ाने का काम किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर मेरा युवा भारत के उपनिदेशक राजेश चौधरी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र प्रवर्तित प्रमुख योजनाओं की जानकारी युवाओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना है। युवा कार्यक्रम से प्राप्त जानकारी को जन-जन तक पहुंचाएं जिससे योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को मिले और सभी देश के विकास में अपनी भागीदारी निभा सकें।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के प्रबंधक मुकेश कुमार ने उज्जवला योजना,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्याम पुरोहित ने बैंकिंग व आर्थिक समृद्धि से जुड़ी योजनाओं,जिला कौशल समन्वयक अर्जुन सुथार ने कौशल से जुड़ी योजनाओं तथा मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बेहतर प्रचार प्रसार पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के कारण रेल यातायात प्रभावित,ट्रेनें रद्द
इस अवसर पर महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान के सचिव अनुराग लोहिया, महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ज्योत्सना व्यास,शशिकला मनिहार, शशि भंसाली,डॉ संध्या शुक्ला,नीता तापड़िया(प्रचार्यागण) सहित अध्यापक,माई भारत स्वयंसेवक कानसिंह,जसाराम व विद्यार्थी मौजूद थे।
