जोधपुर, विश्व पर्यटन दिवस 2021 के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा सोमवार 27 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सहायक निदेशक पर्यटन स्वागत केन्द्र डाॅ सरिता फिड़ौदा ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस पर प्रातः 9 बजे स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान कार्यालय परिसर में किया जायेगा। प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक सरदार राजकीय संग्रहालय एवं मण्डोर उ़द्यान में राजस्थान के लोक कलाकारों (कालबेलिया नृत्य,शहनाई वादन एवं लंगा गायन) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा जारी कोरोना महामारी के दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना की जायेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews