तीस दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षित रंगकर्मियों की प्रस्तुति नाटक ‘क्या कहे सो’ का मंचन आज
- सायं 7 बजे टाउन हॉल में देंगे प्रस्तुति
- कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा
जोधपुर, संगीत नाटक अकादमी जोधपुर एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में 20 नवम्बर से 20 दिसंबर 2021 तक 30 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का आयोजन जोधपुर में किया गया।
अकादमी सचिव अनिल कुमार जैन ने बताया कि कार्यशाला के दौरान प्रदेश भर आए कुल 25 छात्र-छात्राओं को कार्यशाला में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के स्नातक विनोद राइ, मुम्बई व रणधरी कुमार, पटना के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान निर्देशकों द्वारा रंगमंच के विभिन्न विषयों जैसे रंगमंच तकनीक, प्रकाश, संगीत, विश्व रंगमंच, संस्कृत थियेटर, अभिनय, उच्चारण आदि का प्रशिक्षण दिया व प्रशिक्षणार्थियों से कथा कहे सो के अन्तर्गत तीन कहानियाॅ वो लड़की अभी जिन्दा है, रतन बाबू और वो आदमी एवं उसने कहा था तैयार करवाई गई है, जिनका निर्देशन विनोद राइ एवं रणधीर कुमार ने किया है।
अकादमी सचिव ने बताया कि कार्यशाला के समापन के अवसर पर मंगलवार 21 दिसम्बर को सायं 7 बजे नाटकों का मंचन जय नारायण व्यास स्मृति भवन (टाउन हाॅल) में होगा। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क होगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews