5 फरवरी को होने वाले श्रीराम जानकी सर्वजातीय विवाह की तैयारियां जोरों पर

सेवा भारती समिति का आयोजन

जोधपुर,सेवा भारती समिति जोधपुर महानगर की ओर से 5 फरवरी को सेवा भारती द्वारा आयोजित होने वाले श्रीराम जानकी सर्वजातीय विवाह के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। इस संबंध में सेवा भारती कार्यालय में मातृ शक्ति की बैठक हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्र और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मातृ शक्ति की विशेष भूमिका रहती है।

ये भी पढ़ें- पांडेय ने किया गिरनार तीर्थ यात्रा के पोस्टर का विमोचन

चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, पर्यावरण का क्षेत्र हो व समाज को समृद्ध और सुसंस्कृत करने के क्षेत्र हो सभी में मातृ शक्ति की अग्रणी भूमिका रहती है। सेवा भारती द्वारा आयोजित सर्व जातीय सामूहिक विवाह में मातृ शक्ति को अधिक से अधिक भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मातृ शक्ति को टीम बनाकर के सेवा बस्तियों में जाकर विवाह योग्य परिवारों से संपर्क करना होगा।

समिति के महामंत्री नथमल पालीवाल ने सामूहिक विवाह संबंधी व्यवस्था की चर्चा की। इस मौके पर पंजीयन, गणेश स्थापना, दुल्हन शृंगार, टोली कुटिया, मंगल विवाह गीत,वर वधू का स्वागत सहित विभिन्न कमेटियां बनाई गई। लघु उद्योग भारती,विकास परिषद, सेवा भारती विद्या भारती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,दुर्गा वाहिनी से जुड़ी हुई मातृ शक्ति को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। विभाग संघचालक जगदीश सिंह राजपुरोहित,अशोक बाहेती, अमित पाराशर, आशीष व्यास, संगीता सोलंकी, मंजू मेवाड़ा, डॉक्टर कंचन सारण,शशिकला मनिहार, ज्ञान बाला दवे, कविता गौड़ आदि मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews