Doordrishti News Logo

मरू प्रदेश की मांग के लिए हर स्तर पर आंदोलन की तैयारी-गोदारा

जोधपुर, मरू प्रदेश निर्माण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर सिंह गोदारा ने अपने जोधपुर प्रवास के समय मीडिया से बातचीत करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि मरू प्रदेश की स्थापना के लिए किसी भी प्रकार की लड़ाई लडऩी पड़े तो भी लड़ेंगे और अब समय की मांग के अनुसार राजस्थान के दो भाग करके राजस्थान वासियों को और बेहतर तरीके से विकास किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि,राजस्थान प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है क्षेत्रफल की दृष्टि से और इस प्रदेश का समुचित विकास एक साथ सम्भव नहीं और सदैव इस मरुस्थलीय इलाके के साथ सौतेलापन होता रहा है और जब तक अलग प्रदेश नहीं बनेगा तब तक होता ही रहेगा और इस इलाके के विकास के लिए अलग प्रदेश का निर्माण अति आवश्यक है। इसके लिए प्रतिबद्ध और संकल्पित मरु प्रदेश निर्माण मोर्चा ने आज तक आन्दोलन के माध्यम से इस आवाज को प्रदेश के आमजन तक पंहुचाया है,और आगे भी ये मिशन जारी रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: