प्रेमलता दवे बनी लॉयंस क्लब जोधपुर वेस्ट शक्ति की अध्यक्ष

पदस्थापन समारोह आयोजित

जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रेमलता दवे बनी लॉयंस क्लब जोधपुर वेस्ट शक्ति की अध्यक्ष। शहर में बुधवार को लॉयंस क्लब जोधपुर वेस्ट शक्ति का पदस्थापन समारोह एक होटल में आयोजित किया गया।

इसे भी पढ़ें – जोधपुर: एमडीएमएच में मेडिसन वार्ड का रेनोवेशन कर लोकार्पण

पदस्थापना अधिकारी PDG लॉयन डीएस चौधरी के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी का पदस्थापन हुआ। जिसमें लॉयन प्रेमलता दवे को अध्यक्ष,लॉयन कांता सुराना को सचिव व लॉयन मधु ढड्ढा को कोषाध्यक्ष का पद सौंपा गया। उन्हें इस पद की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर नई कार्यकारिणी की शपथ के साथ-साथ नए बनाए दो सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जॉन चेयर पर्सन लॉयन जगदीश सोनी भी उपस्थित थे।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए