गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत। शहर के बनाड़ थाना क्षेत्र नांदड़ी गांव में एक महिला की बुधवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्रथम दृष्टया विषाक्त पदार्थ खाए जाने की आशंका जताई जाती है। शव को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। गुरूवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताया है।
बनाड़ थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि नांदड़ी में रहने वाली 22 साल की रेखा पत्नी विनोद प्रजापत की बुधवार को अचानक से तबीयब बिगडऩे पर ससुराल वाले अस्पताल लेकर पहुंचे थे। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसकी मौत किस कारण हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लग पाएगा।
पुलिस तस्करों के बीच मुठभेड़ में तस्कर को लगी गोली
प्रथम दृष्टया आशंका है कि उसने कोई विषाक्त पदार्थ का सेवन किया होगा। शादी को चार साल हुए थे। उसके एक ढाई साल का बच्चा है और वह खुद गर्भवती थी। पीहर सूरसागर में है। पीहर पक्ष की तरफ से दी जाने वाली रिपोर्ट पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इधर इस घटना को लेकर आज पीहर पक्ष के लोग एमजीएच मोर्चरी पर एकत्र हो गए और दहेज हत्या किए जाने की आशंका जताई। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दिए जाने पर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।