झगड़े में गर्भवती देवरानी नीचे गिरी, गर्भस्थ शिशु की मौत

अब कराया केस दर्ज

जोधपुर,झगड़े में गर्भवती देवरानी नीचे गिरी,गर्भस्थ शिशु की मौत। शहर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में डॉ.अंबेडकर कॉलोनी क्षेत्र में सात माह पूर्व देवरानी और जेठानी में झगड़ा हुआ था। झगड़े में देवरानी नीचे गिर गई और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

उसकी तरफ से अब जेठानी के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासे के माध्यम से केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने इस संबंध में जांच आरंभ की है। प्रतापनगर सदर थाने में दी रिपोर्ट में डा. अम्बेडकर कॉलोनी प्रतापनगर की रहने वाली नीलू पत्नी अम्बालाल की तरफ से यह मामला दर्ज कराया गया।

इसमें बताया कि 18 मार्च की रात्रि के समय उसकी जेठानी सुमन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर वह नीचे गिर गई थी और घायल हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई। प्रतापनगर सदर पुलिस ने अदालत से मिले इस्तगासे पर जेठानी के खिलाफ केस दर्ज किया है। अग्रिम जांच की जा रही है।