प्री मानसून ने शहर को भिगोया,गली मोहल्लों में बहा पानी का रेला

ग्रामीण इलाकों पर भी मेहरबान हुए इंद्रदेव

जोधपुर,प्री मानसून ने शहर को भिगोया,गली मोहल्लों में बहा पानी का रेला।दक्षिण पश्चिमी मानसून का प्रदेश में प्रवेश हो चुका है। अब तक प्री मानसून से अछूते रहे मारवाड़ में गुरुवार को दोपहर बाद इंद्रदेव मेहरबान हुए और जमकर बरसे। शहर में गली मोहल्लों चौराहों पर पानी ही पानी हो गया। जमकर बरसे मेघ से मौसम खुशनुमा होने के साथ लोगों के चेहरों पर रौनक छा गई।

बारिश में भीगने का छोटे से लेकर बड़ों तक ने आनंद लिया।

यह भी पढ़ें – आपातकाल में यातनाएं झेलने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का भाजपा ने किया सम्मान

जोधपुर शहर में पिछले कई दिनों से बारिश का हो रहा इंतजार खत्म हो गया है। गुरुवार को दोपहर व शाम को तेज बारिश हुई। इस प्री मानसून की बारिश के कारण लोगों को धूप से राहत मिली लेकिन उमस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया।

राजस्थान में मानसून के प्रवेश का असर अब मारवाड़ में नजर आ रहा है। गुरुवार की दोपहर बादलों की आवाजाही के साथ जोधपुर के कुछ इलाकों में बारिश शुरू हुई। धीरे-धीरे यह बारिश पूरे शहर में होने लगी। एक बजे के बाद हल्की हवा के साथ बादलों ने अपना डेरा डालना शुरू कर दिया जिससे तापमान में गिरावट महसूस की गई। बारिश शुरू होते ही शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। इसके बाद शाम पौने चार बजे एक बार फिर बारिश ने पूरे शहर को भिगोया। इस दौरान तेज बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की लेकिन उमस का जोर रहा।

यह भी पढ़ें – प्रभारी मंत्री दिलावर ने लिया सूरसागर के तनाव ग्रस्त इलाके का जायजा

पारा पहुंचा था 40 पार
इससे पहले शहर में आज सुबह मौसम साफ था। तेज धूप के चलते पारा 40 तक पहुंच गया था लेकिन धीरे-धीरे बादल छाने और आसपास के क्षेत्र में बारिश होने के बाद हवा चलने से पारा फिर से नीचे आने लग गया। मौसम विभाग की माने तो धीरे-धीरे जिले में बादल और भी गहरे छाएंगे। इसका असर तापमान पर साफ नजर आएगा। तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी।